सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया छक्कों का शतक, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेली। विशाखापट्टनम में सूर्यकुमार ने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 80 रन जड़ दिए। इसके साथ ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर गैर सलामी बल्लेबाज 100 छक्के पूरे हो गए हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कुल चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
शीर्ष पर हैं इयोन मोर्गन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर गैर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक छक्के इयोन मोर्गन (120) ने लगाए हैं। सूची में दूसरे पर विराट कोहली (106), तीसरे पर डेविड मिलर (105), चौथे पर सूर्यकुमार (100) और 5वें पर कीरोन पोलार्ड (99) हैं। टी-20 में सूर्यकुमार के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 54 मैच में 173.37 की स्ट्राइक रेट से 1,921 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक और 3 शतक लगाए। टी-20 में उन्होंने कुल 175 चौके और 108 छक्के जड़े हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 9वें सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 140 पारियों में 182 छक्के लगाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल (173), तीसरे पर आरोन फिंच (125), चौथे पर क्रिस गेल (124), 5वें पर पॉल स्टर्लिंग (123), छठे पर मोर्गन (120), 7वें पर संयुक्त रूप से विराट (117) और जोस बटलर (117), 8वें पर एविन लुईस (111) हैं।