वनडे क्रिकेट: सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी पर नजर
पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और उसके बाद टी-20 विश्व कप, पिछले कुछ दिनों से फैंस लगातार टी-20 क्रिकेट देखते आ रहे हैं। साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए एक बार फिर वनडे क्रिकेट की वापसी हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस बीच आइए जानते हैं कि वनडे में भारत के किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार जीते हैं।
सचिन तेंदुलकर
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर साल 1989 से लेकर 2012 तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने 463 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान 62 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया। सचिन दुनिया में सबसे ज्यादा यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर के 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18,426 रन भी बनाए। उनके बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक भी निकले।
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। यह खिलाड़ी साल 2008 से वनडे क्रिकेट खेलते आ रहा है। उन्होंने अब तक 292 मुकाबले खेले हैं और 41 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 280 पारियों में 58.67 की औसत से 13,848 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है।
सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। यह खिलाड़ी साल 1992 से 2007 तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा रहा। उन्होंने 31 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 311 मैच की 300 पारियों में 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए। उनके बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा।
युवराज सिंह
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2000 से 2017 तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 27 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीते। 304 मैच की 278 पारियों में इस खिलाड़ी ने 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले। इसके अलावा उन्होंने 111 विकेट भी अपने नाम किए।