
सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में SENA देशों के खिलाफ सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले भारतीय
क्या है खबर?
5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराया।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों पर 80 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
इसके साथ ही वह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।
आंकड़े
रोहित-विराट भी सूची में
SENA देशों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवराज सिंह हैं।
इन बल्लेबाजों को SENA देशों के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5-5 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है।
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के बाद से वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड (13) जीतने वाले भारतीय हैं।
आंकड़े
टेस्ट और वनडे के आंकड़े
SENA देशों के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले भारतीय की सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (11) हैं।
इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (7) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (7) हैं।
इसके अलावा SENA देशों के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले भारतीय की सूची में पहले नंबर पर सचिन (25) और दूसरे पायदान पर विराट (14) हैं।