विजय हजारे ट्रॉफी 2023: मध्य प्रदेश, हरियाणा और आंध्र प्रदेश ने एकतरफा अंदाज में जीते मुकाबले
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट के 50 ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में शनिवार को कई मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
हालांकि, कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे जिनमें टीमों ने एकतरफा अंदाज में विरोधी टीमों को रौंद दिया।
मध्य प्रदेश, हरियाणा और आंध्र प्रदेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की।
आइए जानते हैं शनिवार को टीमों के बीच कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।
हरियाणा बनाम बिहार
हरियाणा ने 20 ओवर में ही हासिल किया लक्ष्य, बंगाल के लिए ईश्वरन का शतक
दिन की सबसे बड़ी जीत हरियाणा क्रिकेट टीम ने बिहार के खिलाफ दर्ज की। बिहार टीम पहले खेलते हुए केवल 112 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
हरियाणा ने 19.1 ओवर में ही 117 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। हरियाणा की ओर से हर्षल पटेल ने 4 और सुमित कुमार ने 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।
एक अन्य मुकाबले में बंगाल ने बड़ौदा को 95 रन से हरा दिया। बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने शतक जमाया।
आंध्र प्रदेश बनाम अरुणाचल प्रदेश
आंध्र प्रदेश ने अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेट से हराया, अश्विन-भरत के शतक
आंध्र प्रदेश ने अपनी बल्लेबाजी ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया।
पहले खेलते हुए अरुणाचल ने 234/4 रन बनाए। जवाब में आंध्र ने 34.1 ओवर में ही 235 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
टीम के लिए श्रीकर भरत (117*) और और अश्विन हेब्बर (103*) ने शतकीय पारी खेली।
अन्य मैच में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम ने हिमाचल प्रदेश टीम को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मध्य प्रदेश बनाम नागालैंड
मध्य प्रदेश ने नागालैंड 9 विकेट से हराया, रजत पाटीदार ने खेली तूफानी पारी
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने अपनी बल्लेबाजी ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए नागालैंड टीम को 9 विकेट से हरा दिया।
पहले खेलते हुए नागालैंड 41 ओवर में 132 रन ही बना सकी। मध्य प्रदेश ने 9.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
रजत पाटीदार ने 27 गेंदों में ही 70 रन जमाकर तूफानी पारी खेली। उन्होंने पारी में 9 चौके और 5 छक्के जमाए।
एक अन्य मुकाबले में केरल ने सौराष्ट्र को 3 विकेट से हरा दिया।
कर्नाटक बनाम जम्मू कश्मीर
कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को 222 रन से हराया, मयंक-समर्थ के शतक
कर्नाटक क्रिकेट टीम ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए जम्मू कश्मीर टीम को 222 रन से विशाल अंतर से मात दे दी।
पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 2 विकेट खोकर 402 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए मयंक अग्रवाल (157) और रविकुमार समर्थ (123) ने शानदार शतक जमाए।
बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखरते हुए जम्मू कश्मीर टीम 30.4 ओवर में 180 रन ही बना पाई और बड़े अंतर से हार गई।
अन्य परिणाम
अन्य मैचों के परिणामों पर एक नजर
मुंबई क्रिकेट टीम (90/3) ने सिक्किम (89) को 7 विकेट और पुडुचेरी (172) ने रेलवे (150) को 22 रन से हरा दिया।
ओडिशा (108/6) ने त्रिपुरा टीम (107) को 4 विकेट से मात देकर सिक्का जमाया।
झारखंड क्रिकेट टीम (359/4) ने महाराष्ट्र टीम (355/4) को 6 विकेट से मात दी।
चंडीगढ़ (364/4) ने मिजोरम (149) को 215 रन के विशाल अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
राजस्थान (129/5) ने गुजरात (128) को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।