IPL में इन गेंदबाजों ने किया है विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के आंकड़े कमाल के हैं। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
एक तरफ जहां उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस लीग में अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है तो वहीं, कोहली के बल्ले से हमेशा रन निकले हैं।
हालांकि, उन्हें कई गेंदबाजों ने परेशान भी किया है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा बार किया है कोहली को आउट
राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने IPL में सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट किया है।
उन्होंने 15 पारियों में 7 बार इस बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है। कोहली ने इस दौरान 67 गेंदों में 87 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 129.85 की रही है। उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला है।
संदीप ने 4 बार RCB के पूर्व कप्तान को पॉवरप्ले के दौरान ही पवेलियन की राह दिखाई है।
#2
आशीष नेहरा ने 6 बार किया है कोहली को आउट
पूर्व तेज गेंदबाज और अभी गुजरात टाइटंस (GT) के मेंटर आशीष नेहरा ने IPL में कोहली को काफी परेशान किया है।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 10 पारियों में 6 बार उन्हें पवेलियन की राह दिखाई है।
कोहली इस खिलाड़ी के सामने 54 गेंदों में सिर्फ 60 रन ही बना पाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 111.11 की रही है। नेहरा IPL में 5 टीमों के लिए खेलते हुए नजर आए हैं।
#3
जसप्रीत बुमराह ने 5 बार भेजा है कोहली को पवेलियन
IPL में मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोहली को 16 पारियों में 5 बार आउट किया है।
साल 2013 में बुमराह ने अपना पहला IPL विकेट कोहली का ही लिया था।
इस तेज गेंदबाज के खिलाफ कोहली ने 95 गेंद का सामना किया है और उनके बल्ले से 140 रन निकले हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 147.36 की रही है। बुमराह का IPL में 100वां शिकार भी कोहली ही थे।
#4
मोहम्मद शमी ने भी 5 बार किया है कोहली को आउट
GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण IPL 2024 नहीं खेल पा रहे हैं। कोहली को इस तेज गेंदबाज ने 12 पारियों में 5 बार पवेलियन की राह दिखाई है।
शमी की बाहर जाती हुई स्विंग गेंदों ने कोहली को बहुत परेशान किया है।
शमी के खिलाफ कोहली ने 77 गेंदों का सामना किया है और 107 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 138.96 की रही है।
जानकारी
इन गेंदबाजों ने 4-4 बार किया है कोहली को आउट
मिशेल मैक्लेनाघन, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नरेन ने RCB के पूर्व कप्तान को IPL में 4-4 बार आउट किया है। नरेन RCB के इस स्टार बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिन गेंदबाज भी हैं।