क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मानी BCCI की बात, अब आपस में नहीं टकराएंगे CPL और IPL
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का शेड्यूल बदलने का निवेदन किया था जिसे कैरेबियन बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और CPL दोनों के आयोजन होंगे और ये आपस में टकराएंगे भी नहीं। अब BCCI की चिंता कम हुई है और वे 14 सितंबर के बाद कभी भी बचे हुए IPL मैचों का आयोजन कर सकते हैं।
कोशिश कर रहे हैं कि आपस में न टकराएं CPL और IPL- CWI प्रेसीडेंट
CWI प्रेसीडेंट रिकी स्केरिट ने क्रिकबज से कहा, "CWI अपनी क्षमता के हिसाब से अपना बेस्ट काम कर कर रही है ताकि आपस में टकराए बिना CPL से IPL में आराम से पहुंचा जा सके।" BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने CPL के COO पेटे रसेल से बात की थी और उन्होंने CWI के अपने समकक्ष से इस बारे में निवेदन किया था। IPL के लिए हमेशा एक अलग विंडो रहता है, लेकिन कोरोना ने इस बार शेड्यूल बिगाड़ दिया है।
15 सितंबर को समाप्त हो सकता है CPL
क्रिकबज के मुताबिक अब CPL का आयोजन 25 अगस्त से 15 सितंबर तक हो सकता है और ऐसे में IPL को 18-19 सितंबर में शुरु कराया जा सकता है। CPL का जो शुरुआती शेड्यूल आया था उसके हिसाब से लीग 19 सितंबर को समाप्त होनी थी। CPL ने बताया था कि 33 मैचों वाले टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से सेंट किट्स एंड नेविस में होगी। जल्द इसका बदला हुआ शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
बबल टू बबल ट्रांसफर होने वाले खिलाड़ी नहीं होंगे क्वारंटाइन
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अगस्त को समाप्त होगा और टीम के राष्ट्रीय खिलाड़ी नेशनल बबल से सीधे CPL के बबल में प्रवेश करेंगे। इंग्लैंड में होने जा रही द हंड्रेड की समाप्ति 21 अगस्त को होगी। इसमें हिस्सा लेकर आने वाले खिलाड़ियों का भी बबल टू बबल ट्रांसफर होगा और उन्हें क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। सेंट किट्स फिलहाल कोविड फ्री हो चुका है।
UAE में खेला जाना है IPL
पिछले महीने के अंत में ही BCCI ने अपनी बैठक में फैसला लिया था कि IPL के बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगे। इसके बाद से ही लगातार विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है। BCCI लगातार इस बात को लेकर इंतजार कर रही है कि विदेशी खिलाड़ियों की स्थिति स्पष्ट हो सके।