ICC वनडे रैंकिंग: मोहम्मद सिराज बने नंबर 1 गेंदबाज, हेजलवुड को पीछे छोड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें गेंदबाजों की रैंकिंग में हुआ है। उनके अब 694 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सिराज ने लगाई बड़ी छलांग
सिराज ने एशिया कप 2023 में 5 मैचों में 12.20 की औसत के साथ 10 विकेट लिए थे। उन्होंने ताजा रैंकिंग में 8 पायदान की छलांग लगाई है। उनके बाद हेजलवुड 678 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनके 677 रेटिंग अंक हैं। इसके बाद अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और राशिद खान अगले 2 पायदान पर बने हुए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में सिराज ने झटके थे 6 विकेट
एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने 7 ओवर में 21 रन खर्च देते हुए 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस मैच के दौरान सिराज ने कुछ खास उपलब्धि भी अपने नाम की थी। वह एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे। इसके अलावा वह एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने थे।
केशव महाराज को भी हुआ फायदा
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने चोट के बाद उम्दा वापसी की है। महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में कुल 8 विकेट लिए थे। बाएं हाथ के स्पिनर ने सीरीज के 5वें वनडे में 33 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। प्रोटियाज टीम ने उस सीरीज को 3-2 से जीता था। उन्हें 10 स्थानों का फायदा हुआ है और वह 15वें स्थान पर आ गए हैं।
बल्लेबाजी में क्लासेन नौवें स्थान पर पहुंचे
हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज में 158.82 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए थे। उन्होंने चौथे वनडे में 174 रन की जोरदार पारी खेली थी। उन्होंने वनडे रैंकिंग में 20 पायदान की छलांग लगाई है और अब नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर आजम (857), शुभमन गिल (814) और वेन डेर डुसेन (743) शीर्ष रैंकिंग वाले मौजूद हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्लासेन वनडे अंतरराष्ट्रीय में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर (174 रन) करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने USA के जसकरन मल्होत्रा (173*), पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (162*) और ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू साइमंड्स (156) को पीछे छोड़ा था।