Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारत ने बनाया अपने टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारत ने बनाया अपने टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर

Dec 19, 2020
11:38 am

क्या है खबर?

​एडिलेड में खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36/9 का स्कोर ही बना सकी। टेस्ट इतिहास में भारत का यह सबसे कम स्कोर है। पहली पारी में 53 रनों की बढ़त लेने वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने केवल 90 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए हैं।

बल्लेबाजी

शुरुआत से ही भारतीय पारी लड़खड़ाई

तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। कल के 9/1 से आगे उतरी भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 27 रन ही जोड़ सकी। कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। जोश हेजलवुड ने पांच और पैट कमिंस ने चार विकेट लिए। नौ विकेट होने के बाद शमी चोटिल हो गए और भारतीय टीम पूरी बल्लेबाजी नहीं कर सकी।

आंकड़े

मयंक अग्रवाल ने पूरे किए 1,000 टेस्ट रन

साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मयंक ने 12 मैचों में 1,000 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 19वीं पारी में अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए। वह सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। विनोद कांबली (14) और चेतेश्वर पुजारा (18) उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं।

न्यूनतम स्कोर

भारत ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में सबसे कम स्कोर (36) का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह टेस्ट क्रिकेट का सातवां न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले भारत का न्यूनतम स्कोर 42 रन था, जो 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में बनाया था। बता दें टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के नाम सबसे कम स्कोर है। साल 1955 में ऑकलैंड टेस्ट में इंग्लैंड ने किवी टीम को 26 के मामूली से स्कोर पर आउट किया था।

रिकार्ड्स

मैच में बने कुछ अन्य रिकार्ड्स

विराट कोहली ने साल 2020 में कोई भी शतक नहीं लगाया है। इससे पहले 2008 एक साल था जब वह शतक नहीं लगा सके थे। पैट कमिंस ने अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने सिर्फ 31 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया में चेतेश्वर पुजारा अपनी 15 पारियों में सिर्फ दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। दूसरी पारी में पांच विकेट झटकने वाले हेजलवुड ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए।