
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे मोहम्मद सिराज, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई (गुरुवार) से होने जा रहा है।
आज होने वाले मुकाबले से पहले बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह भारत भी लौट आए हैं।
वनडे टीम में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी नहीं हैं।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
आराम
क्यों मिला सिराज को आराम?
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सिराज के वर्कलोड को कम करना कारण बताया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सिराज की जगह वनडे टीम में किसे मौका देने वाली है, इसका ऐलान नहीं किया गया है।
वनडे सीरीज में अब भारत के पास तेज गेंदबाज के रूप में उमरान मलिक, हार्दिक पांड्या, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर हैं।
टी-20
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे सिराज
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद भारत और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भी सिराज टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
अगस्त के अंत में एशिया कप का आगाज होगा, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और फिर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाएगा।
ऐसे में इन सभी टूर्नामेंट में सिराज खेलते नजर आ सकते हैं।
अनुभवी
भारत के पास अब अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब भारत के पास अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है।
बुमराह चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं और शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया है।
ऐसे में उमरान और मुकेश जैसे युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बहुत बड़ा मौका है। आज होने वाले मुकाबले में उमरान खेलते हुए नजर भी आ सकते हैं।
आंकड़े
अब तक कमाल का रहा है सिराज का वनडे करियर
सिराज ने अपना पहला वनडे मैच साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 24 मैच खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 20.72 की उम्दा औसत और 4.78 की इकॉनमी रेट से 43 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है। हालांकि, वह अब तक 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है।
शेड्यूल
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम और शेड्यूल
27 जुलाई को पहला वनडे और दूसरा वनडे 29 जुलाई को खेला जाना है। ये दोनों मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाएंगे।
सीरीज का तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।