वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे मोहम्मद सिराज, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। आइए इस खिलाड़ी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है सिराज का प्रदर्शन?
सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 31.90 की औसत से 52 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में 95 मेडन ओवर डाले हैं और 1,659 रन खर्च किए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/73 की रही है। उन्होंने 3.34 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। सिराज गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है सिराज का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सिराज ने 6 वनडे खेले हैं। इसकी 6 पारियों में उन्होंने 9 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/29 का रहा है। उन्होंने 23.33 की औसत से गेंदबाजी की है। उनकी इकॉनमी 4.28 की रही है। वेस्टइंडीज की धरती पर सिराज ने 3 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.25 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.08 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/14 का रहा है।
WTC के दूसरे चक्र में सिराज ने किया था शानदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र का आगाज करेगी। सिराज ने दूसरे चक्र में शानदार प्रदर्शन किया था। वह उसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने 13 मुकाबले खेले थे और 32.86 की औसत से 31 विकेट झटके थे। इस दौरान सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा था। उन्होंने 4 विकेट हॉल 3 बार लिए थे। वह 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे।
भारत की टेस्ट और वनडे टीम पर एक नजर
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।