दोबारा ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े मिचेल स्टार्क, खेल सकते हैं डे-नाइट टेस्ट
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है।
हालांकि, सीरीज के पहले मैच से पहले उनके लिए एक अच्छी खबर आई है।
दरअसल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दोबारा टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं और सोमवार को वह सिडनी में मौजूद अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ एडिलेड पहुंचेंगे।
स्टार्क के डे-नाइट टेस्ट में खेलने की उम्मीद बढ़ गई है।
बयान
सोमवार को एडिलेड के लिए निकलेंगे स्टार्क- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, "स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट को बताया कि वह एडिलेड में दोबारा टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया A टीम में मौजूद साथी टेस्ट खिलाड़ियों के साथ वह सोमवार को एडिलेड के लिए निकलेंगे।"
साथी खिलाड़ी जोश हेजलवुड का कहना है कि भले ही स्टार्क को तैयारी के लिए कम समय मिलेगा, लेकिन वह पहले टेस्ट के लिए तैयार होंगे।
क्या आप जानते हैं?
डे-नाइट टेस्ट के सबसे घातक गेंदबाज हैं स्टार्क
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिंक बॉल से सबसे घातक सिद्ध हुए हैं, जिन्होंने सात मैचों में 19.23 की गेंदबाजी औसत से सर्वाधिक 42 विकेट लिए हैं।
टीम
06 दिसंबर को टीम छोड़कर गए थे स्टार्क
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 की सुबह ही स्टार्क ने पारिवारिक कारणों से अचानक सीरीज छोड़ने का फैसला लिया था।
स्टार्क ने सीरीज का पहला मैच खेला था और फिर जब वह टीम छोड़कर गए तो किसी को नहीं पता था कि उनकी वापसी कब होगी।
स्टार्क ने वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चोट के कारण नहीं खेला था, लेकिन टी-20 सीरीज के लिए उन्होंने टीम में वापसी की थी।
वनडे सीरीज
वनडे सीरीज के दौरान लय में नहीं दिखे थे स्टार्क
पहले दो वनडे में स्टार्क लय में नहीं दिखे थे और उन्होंने केवल एक ही विकेट हासिल किया था।
दोनो मैचों में स्टार्क की इकॉनमी भी काफी अधिक रही थी। पहले मैच में स्टार्क ने अपने पहले ओवर में ही 20 रन खर्च किए थे।
दूसरे वनडे में उन्होंने नौ ओवर्स में ही 82 रन लुटा दिए थे। पहले वनडे में उनकी इकॉनमी 7.20 की रही थी।
जानकारी
17 दिसंबर से शुरु होगा डे-नाइट टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा।