ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: डेविड वॉर्नर के बाद अब मिचेल स्टार्क भी हुए चोटिल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच कैनबेरा में खेला जा रहा है।
अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेल रहे हैं और कप्तान आरोन फिंच ने इसका कारण भी बताया है।
फिंच ने बताया कि स्टार्क चोटिल हैं और उन्हें आराम की जरूरत है। डेविड वॉर्नर के बाद स्टार्क चोटिल होने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।
बयान
स्टार्क को पीठ और पसली में है समस्या- फिंच
पहले दो वनडे में टीम का हिस्सा रहने वाले स्टार्क का नाम तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था।
टॉस के समय फिंच ने कहा, "स्टार्क को पीठ और पसली में थोड़ी परेशानी है। मेडिकल स्टॉफ का मानना है कि कुछ दिन आराम करने से उन्हें काफी आराम मिलेगा।"
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बड़ी हो गई है और उसमें वॉर्नर के अलावा स्टार्क का नाम भी शामिल हो गया है।
प्रदर्शन
लय में नहीं दिखे थे स्टार्क
पहले दो वनडे में स्टार्क लय में नहीं दिखे थे और उन्होंने केवल एक ही विकेट हासिल किया था।
दोनो मैचों में स्टार्क की इकॉनमी भी काफी अधिक रही थी। पहले मैच में स्टार्क ने अपने पहले ओवर में ही 20 रन खर्च किए थे।
दूसरे वनडे में उन्होंने नौ ओवर्स में ही 82 रन लुटा दिए थे। पहले वनडे में उनकी इकॉनमी 7.20 की रही थी।
डेविड वॉर्नर
दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए थे वॉर्नर
दूसरे वनडे के दौरान भारत की बल्लेबाजी के समय चौथे ही ओवर में शिखर धवन द्वारा खेले गए शॉट को रोकने की कोशिश में वॉर्नर चोटिल हो गए थे।
मैदान से बाहर जाने के लिए वॉर्नर को टीम फिजियो और ग्लेन मैक्सवेल का सहारा लेना पड़ा।
वॉर्नर सही से चल नहीं पा रहे थे और थोड़ी ही देर बाद उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर जाते देखा गया था।
जानकारी
04 दिसंबर से शुरु होगी टी-20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसका पहला मुकाबला 04 दिसंबर को मनुका ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद 06 और 08 दिसंबर को दूसरा और तीसरा मुकाबला होना है। आखिरी दोनों टी-20 मैच सिडनी में होंगे।