ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: मिचेल स्टार्क ने पूरे किए 300 टेस्ट विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह आंकड़ा छूने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं।
प्रोटियाज बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन उनके टेस्ट करियर का 300वां शिकार बने हैं।
स्टार्क के टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सूची
स्टार्क 300 टेस्ट विकेट वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज बने
स्टार्क ने अपना टेस्ट डेब्यू 2011 में किया था। एक दशक से ज्यादा लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 74 टेस्ट की 142 पारी में अपना 300वां विकेट हासिल किया है।
वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के 37वें और ऑस्ट्रलिया के सातवें खिलाड़ी बने हैं।
बता दें ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (453*), डेनिस लिली (355), मिचेल जॉनसन (313) और ब्रेट ली (310) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।
एलीट ग्रुप
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के इस एलीट ग्रुप में जुड़े स्टार्क
स्टार्क खेल के सबसे बड़े प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम टेस्ट में 414 विकेट लिए हैं, जो किसी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
वहीं, अकरम के बाद इस सूची में श्रीलंका के चामिंडा वास (355), न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (317), ऑस्ट्रेलिया के जॉनसन (313) और भारत के जहीर खान (311) हैं।
प्रदर्शन
मौजूदा टेस्ट में स्टार्क का कैसा रहा प्रदर्शन?
इस टेस्ट से पहले स्टार्क के टेस्ट करियर में 296 विकेट थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की पहली पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 41 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने डीन एल्गर, तेम्बा बावुमा और केशव महाराज के विकेट चटकाए।
वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने विपक्षी सलामी बल्लेबाज डेर डूसन को तेज इन स्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया, जो उनके करियर का 300वां विकेट साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
पहले टेस्ट में मुश्किल में दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 152 पर ही सिमट गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। मेजबान टीम ने 92 रन बनाए थे।
पहली पारी में पिछड़ने वाली प्रोटियाज टीम ने अपनी दूसरी पारी में 18 ओवर के बाद 32/3 का स्कोर बना लिया है। क्रीज पर बावुमा (15) और खाया जोंडो (11) बने हुए हैं। अभी मैच के दूसरे दिन का दूसरा सत्र जारी है।