Page Loader
MI बनाम PBKS: कैमरून ग्रीन ने IPL करियर में जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
कैमरून ग्रीन ने IPL करियर का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

MI बनाम PBKS: कैमरून ग्रीन ने IPL करियर में जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Apr 22, 2023
11:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 31वें मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया है। यह उनके IPL करियर में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 38 गेंद में पूरा किया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही कैमरून की पारी?

215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन महज 8 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कैमरून ने रोहित (44) के साथ 76 और सूर्यकुमार यादव (57) के साथ 75 रन की साझेदारी का टीम की मैच में वापसी कराई। कैमरून 155.81 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े।

करियर

ऐसा रहा है कैमरून का IPL करियर

23 वर्षीय कैमरून ने IPL में अब तक 6 मैच की 6 पारियों में 55.33 की औसत और 155.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 166 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 15 चौके और 6 छक्के दर्ज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज कैमरून का इस लीग में उच्चतम स्कोर 67 रन रहा, जो इसी मैच में आया। उन्होंने अब तक 107 गेंद का सामना किया है। उन्होंने अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला था।

नतीजा

PBKS ने 13 रन से दर्ज की जीत

मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए PBKS ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तान सैम कर्रन ने अर्धशतकीय (55) पारी खेली है। MI के लिए पीयूष चावला और कैमरून ने 2-2 विकेट लिए। 215 रन का लक्ष्य लेकर उतरी MI की टीम कैमरून, सूर्यकुमार और रोहित की दमदार पारियों के बाद भी 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। यह इस सीजन में MI की तीसरी हार रही।