PSG से जुड़े लियोनल मेसी, दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया साइन
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के साथ औपचारिक रूप से दो साल का करार कर लिया है। उन्होंने अपनी नई टीम से खेलने को लेकर उत्सुकता व्यक्त की है। PSG से जुड़ने का मतलब है कि मेसी अपने बार्सिलोना के पूर्व साथी नेमार के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें मेसी ने 21 साल बाद अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को अलविदा कहा था।
हर साल 25 मिलियन पाउंड लेंगे मेसी
छह बार के 'बैलन डी ओर' विजेता मेसी PSG से खेलने के लिए हर साल 25 मिलियन पाउंड (करीब 258 करोड़ रुपये) लेंगे। मेसी अपने नए क्लब में नंबर 30 की जर्सी पहने हुए नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि यह वही नंबर है, जिसे उन्होंने 2003 में बार्सिलोना में डेब्यू के लिए पहना था। मेसी इस समर में PSG के लिए फ्री ट्रांसफर से जुड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं।
PSG से जुड़े मेसी
मैं नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्साहित हूं- मेसी
PSG से जुड़ने के बाद मेसी ने कहा, "मैं पेरिस सेंट-जर्मन में अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। क्लब के बारे में सब कुछ मेरी फुटबॉल महत्वाकांक्षाओं से मेल खाता है। मुझे पता है कि टीम और कोचिंग स्टाफ यहां कितने प्रतिभाशाली हैं। मैं क्लब और प्रशंसकों के लिए कुछ खास बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और पिच पर कदम रखने के लिए उत्सुक हूं।"
PSG के चेयरमैन और CEO ने जताई खुशी
पेरिस सेंट-जर्मन के चेयरमैन और CEO नासिर अल-खेलाई ने कहा मेसी को अपने साथ शामिल करने के बाद खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि लियोनेल मेसी ने पेरिस सेंट-जर्मन को चुना है। हमें उनका और उनके परिवार का पेरिस में स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने बड़े स्तर पर कई ट्राफियां जीती हैं और स्वाभाविक रूप से एक क्लब के रूप में हमारी महत्वाकांक्षा ऐसा ही करना है।"
बार्सिलोना ने क्यों मेसी को जाने दिया?
दुनिया के बेस्ट क्लब्स में से एक बार्सिलोना में मेसी के अलावा और भी कई स्टार खिलाड़ी हैं। बार्सिलोना अपने कई खिलाड़ियों को मोटी सैलरी देती है। ला-लीगा द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलरी के लिए लिमिट सेट कर देने के बाद बार्सिलोना की मुश्किलें शुरु हो गईं। मेसी को साइन करने के लिए क्लब को सैलरी में भारी कटौती करनी पड़ती और यह संभव नहीं हो पाने के कारण उन्होंने मेसी को जाने दिया।
बार्सिलोना के लिए मेसी ने दागे हैं 672 गोल
मेसी ने 2004-05 में बार्सिलोना के साथ अपना सीनियर क्लब करियर शुरु किया था। उन्होंने बार्सिलोना के लिए खेले 778 मैचों में 672 गोल दागे हैं। बार्सिलोना के साथ मेसी ने 34 खिताब जीते हैं। उन्होंने 10 बार ला-लीगा, सात बार कोपा डेल रे, सात बार स्पैनिश सुपर कप, चार बार चैंपियन्स लीग, तीन बार UEFA सुपर कप और तीन बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।