बार्सिलोना छोड़ने से पहले रो पड़े मेसी, आंसू छलकाते हुए कहा प्रिय क्लब को अलविदा
लियोनल मेसी ने FC बार्सिलोना को अलविदा कह दिया है। उनकी विदाई काफी भावुक रही और प्रेस कान्फ्रेंस रूम में आते ही मेसी की आंखों से आंसू छलकने शुरु हो गए थे। उनका गला एकदम भरा हुआ था और बड़ी मुश्किल से कुछ बोल पा रहे थे। फिर उन्होंने खुद को संभालते हुए बताया कि उनके लिए क्लब छोड़कर जाना बेहद कठिन है। मेसी की यह विदाई देखकर हर फुटबॉल फैन की आंखों से आंसू छलक आए।
कभी अलविदा कहने के बारे में नहीं सोचा- मेसी
मेसी ने अपनी स्पीच में कहा कि 21 साल के बाद वह अपने तीन कैटलन अर्जेंटीनी बच्चों के साथ वापस जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम इस शहर में रहे हैं और यह हमारा घर है। हर चीज के लिए मैं अपने सभी साथियों का शुक्रगुजार हूं। क्लब में आने के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक मैंने अपना सबकुछ इसे दिया है। मैंने कभी अलविदा कहने के बारे में नहीं सोचा था।"
आधी सैलरी पर भी खेलने को तैयार थे मेसी
मेसी ने खुलासा किया है कि वह बार्सिलोना में बने रहने के लिए आधी सैलरी भी स्वीकार करने को तैयार थे। उन्होंने कहा, "गुरुवार को बार्सिलोना द्वारा 30 प्रतिशत सैलरी कटाने की बात पूछने वाली रिपोर्ट्स झूठी हैं। मैं तो 50 प्रतिशत सैलरी कटाकर भी बार्सिलोना में रुकने के लिए तैयार था, लेकिन उसके बाद से किसी ने मुझसे कुछ नहीं पूछा।" उन्होंने यह भी बताया कि इस सीजन वह रुकना चाहते थे।
PSG जाने की खबरों को मेसी ने बताया अफवाह
फेयरवेल स्पीच देने के बाद मेसी ने पत्रकारों से बातचीत शुरु की और इस दौरान उनसे पेरिस सेंट जर्मेन जाने की रिपोर्ट्स के बारे में पूछा गया। मेसी ने जवाब देते हुए कहा, "फिलहाल मैं अगला सीजन कहां खेलूंगा यह तय नहीं हो सका है। PSG की खबरें छपने के बाद से मेरे पास काफी फोन आए और कई लोगों ने मुझसे इस बारे में पूछा। काफी लोगों ने इच्छा जताई है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हो सका है।"
बार्सिलोना के लिए मेसी ने दागे हैं 672 गोल
मेसी ने 2004-05 में बार्सिलोना के साथ अपना सीनियर क्लब करियर शुरु किया था। उन्होंने बार्सिलोना के लिए 778 मैचों में 672 गोल दागे हैं। बार्सिलोना के साथ मेसी ने 34 खिताब जीते हैं। उन्होंने 10 बार ला-लीगा, सात बार कोपा डेल रे, सात बार स्पैनिश सुपर कप, चार बार चैंपियन्स लीग, तीन बार UEFA सुपर कप और तीन बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।