इमर्जिंग एशिया कप: सुदर्शन के शतक की बदौलत भारत-A ने पाकिस्तान-A को 8 विकेट से हराया
श्रीलंका में आयोजित हो रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 के 12वें मुकाबले में बुधवार को भारत-A क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान-A क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इससे पूर्व उसने UAE और नेपाल को बड़े अंतर से हराया था। पाकिस्तान टीम की यह टूर्नामेंट के तीन मैचों में मिली पहली हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 48 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 205 रन बनाए। टीम के लिए कासिम अकरम (48) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 36.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 104* रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मुबासीर और मेहरन ने 1-1 विकेट लिए।
भारत ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने 58 रन जोड़ दिए। अभिषेक 28 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नीकिन जोस (53) ने सुदर्शन के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच सुदर्शन ने अपना शतक और जोस दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान यश ढुल 19 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
सुदर्शन जमाया शानदार शतक
सुदर्शन ने इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी कौशल का शानदार उदाहरण पेश करते हुए एक अहम पारी खेली। उनकी पारी में पाकिस्तान को काफी पहले मैच से बाहर कर दिया था। उन्होंने 94.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। इस पारी में उनके 10 चौके और 3 छक्के जमाए। सुदर्शन ने इस साल IPL में गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से 13 मैचों में 46 की औसत से 507 रन बनाए थे।
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी की बदौलत पाकिस्तान टीम सीमित स्कोर पर आकर ठहर गई। तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों को आउट करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 ओवर के स्पैल में 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.20 की रही। इसके अलावा मानव सुथार ने 10 ओवर में 36 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। निशांत और रियान ने 1-1 विकेट लिया।
हंगरगेकर ने किया यादगार प्रदर्शन, हासिल की खास उपलब्धि
स्पीड स्टार हंगरगेकर ने इस मुकाबले में यादगार प्रदर्शन करते हुए गहरी प्रभाव छोड़ा। हंगरगेकर पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इमर्जिंग एशिया कप के एक मैच में 5 विकेट हॉल लिया है। 20 साल के हंगरगेकर लगातार 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। यही उनके लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने इसी साल चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू किया था।