फाफ डु प्लेसी का खुलासा, उन्हें और पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी अपनी टीम के लिए अच्छा रहा है। हालांकि, इसके बावजूद वह कई बार लोगों की आलोचना का शिकार बन चुके हैं। डु प्लेसी ने एक ऐसी ही पुरानी घटना का खुलासा किया है जिसमें उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी।
इस मैच के बाद लोगों के गुस्से का शिकार हुए थे डु प्लेसी
2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम को 49 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इस मुकाबले में ग्रीम स्मिथ की अगुवाई वाली टीम को 222 रनों का लक्ष्य मिला था। डु प्लेसी ने मैच में 43 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को नॉकआउट मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच के बाद ही वह लोगों के गुस्से का शिकार बने थे।
मुझे और मेरी पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी- डु प्लेसी
Crictracker के मुताबिक डु प्लेसी ने कहा कि मैच के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने आगे कहा, "मेरी पत्नी को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। हमने सोशल मीडिया खोला तो हमारे होश उड़ गए थे। यह काफी निजी हो गया था। कुछ ऐसी आक्रामक चीजें कही गई थीं जिसे मैं दोहराना नहीं चाहूंगा। सभी खिलाड़ी इससे गुजरते हैं और इसे हमें अपना सर्किल छोटा करने पर मजबूर होना पड़ा।"
2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान थे डु प्लेसी
2011 में लोगों के गुस्से का शिकार होने वाले डु प्लेसी ने 2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई की थी। हालांकि, उनकी टीम को नौ में से केवल तीन मैचों में जीत मिली थी और वे लीग स्टेज से ही बाहर हो गए थे। आठ पारियों में डु प्लेसी ने 64.50 की औसत से 387 रन बनाए थे और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
ऐसा रहा है डु प्लेसी का अंतरराष्ट्रीय करियर
इस साल फरवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डु प्लेसी को मार्च में घोषित किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हिस्सा नहीं दिया गया था। डु प्लेसी ने जुलाई 2019 के बाद से वनडे और दिसंबर 2020 के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला है। डु प्लेसी 11,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं। उनका करियर 2011 में शुरु हुआ था।