Page Loader
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

लेखन Neeraj Pandey
Feb 17, 2021
11:35 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। डू प्लेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए संन्यास लेने की घोषणा की है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था जिसमें डू प्लेसी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया था।

बयान

टेस्ट से संन्यास लेने का सही समय आ गया- डू प्लेसी

डू प्लेसी ने इंस्टा पर लिखे बड़े पोस्ट की शुरुआत में लिखा कि यह साल सभी की आंखे खोलने वाला था और भले ही समय कठिन था, लेकिन इसने उन्हें क्लियरिटी दी। उन्होंने आगे लिखा, "मेरा दिल साफ है और नए अध्याय में जाने के लिए समय भी सही है। खेल के सभी फॉर्मेट में अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। हालांकि, अब टेस्ट क्रिकेट से मेरे संन्यास लेने का समय आ गया है।"

ध्यान

लगातार दो टी-20 विश्व कप के कारण टी-20 पर है पूरा ध्यान- डू प्लेसी

डू प्लेसी ने आगे लिखा कि यदि किसी ने 15 साल पहले उनसे कहा होता कि वह 69 टेस्ट खेलेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे तो वह उस पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने लिखा, "अगले दो टी-20 विश्व कप के हैं। इसी कारण मेरा ध्यान इस फॉर्मेट पर जा रहा है और मैं पूरे विश्व में इसे अधिक से अधिक खेलना चाहता हूं। मुझे भरोसा है कि इस फॉर्मेट में मैं काफी कुछ दे सकता हूं।"

करियर

ऐसा रहा डू प्लेसी का टेस्ट करियर

नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में टेस्ट डेब्यू करने वाले डू प्लेसी ने अपने करियर में 69 टेस्ट खेले। डू प्लेसी ने इन 69 मैचों में 40.03 की औसत के साथ 4,163 रन बनाए हैं जिसमें 199 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। प्लेसी ने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में फरवरी 2021 में खेला।

जानकारी

टेस्ट कप्तानी में ऐसा रहा प्लेसी का प्रदर्शन

डू प्लेसी को 2016 में दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। 2019-20 में कप्तानी छोड़ने से पहले तक उनके अंडर दक्षिण अफ्रीका ने 36 टेस्ट खेले जिसमें से 18 में उन्हें जीत और 15 में हार मिली। तीन मैच ड्रॉ रहे।

डेब्यू टेस्ट

डेब्यू टेस्ट में ही प्लेसी ने खेली थी मैराथन पारी

प्लेसी ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही ऐसी बल्लेबाजी की थी कि उन्हें हमेशा के लिए याद रखा जाए। पहली पारी में 78 रन बनाने वाले प्लेसी ने दूसरी पारी में मैच बचाने के लिए मैराथन पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 429 रन बनाने का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में अफ्रीका का स्कोर 45/4 हो गया था। प्लेसी ने 376 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराया था।