दक्षिण अफ्रीका के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए डु प्लेसी, क्लासेन पहली बार शामिल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी को केंद्रीय अनुबंध (सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट) से बाहर कर दिया गया है। दूसरी तरफ हेनरिक क्लासेन को पहली बार पुरुषों के 16 सदस्यीय केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की बल्लेबाज लारा गुडाल को भी 15 सदस्यीय अनुबंध में पहली बार चुना गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
केंद्रीय अनुबंध में डू प्लेसी की जगह क्लासेन को मिली है
पिछले महीने ही डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ज्यादा खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। केंद्रीय अनुबंध में डू प्लेसी की जगह क्लासेन को रखा गया है, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर प्रोटियाज टी-20 टीम की कप्तानी भी की थी। इसके अलावा 29 वर्षीय क्लासेन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के नियमित खिलाड़ी रहे हैं।
लारा और क्लासेन को उनके अनुबंधों के लिए बधाई- CSA
CSA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोस्की ने कहा, "बोर्ड की ओर से मैं लारा गुडाल और हेनरिक क्लासेन को उनके नए सम्मानित अनुबंधों के लिए बधाई देना चाहता हूं। खेल के मैदान पर उनके प्रदर्शन के साथ-साथ जिस तरह से उन्होंने खुद को मैदान से बाहर भी रखा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने जो खेल में कड़ी मेहनत की है हमें उन्हें सम्मान देने में खुशी महसूस हो रही है।"
लारा गुडाल का शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन
केंद्रीय अनुबंध में शामिल की गई लारा गुडाल ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने मौजूदा सीरीज में पिछले तीन वनडे में 49, 16 और 59* के स्कोर किए हैं।
ये हैं अनुबंधित पुरुष और महिला खिलाड़ी
अनुबंध में शामिल पुरुष खिलाड़ी: टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, ब्युरेन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रेटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रसी वैन डेर डूसन। अनुबंध में शामिल महिला खिलाड़ी: डैन वान निकर्क, त्रिशा चेट्टी, नादिन डे क्लर्क, मिग्नन डु प्रीज, लारा गुडाल, शबनम इस्माइल, सिनालो जाफा, मारिजाने कप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, लिजेल ली, सुने लुस, टुमी सेखुनेकी, क्लो ट्रिपन और लॉरा वोल्वार्ड्ट।