ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्णकालिक कोच बने एंड्रयू मैकडोनाल्ड, अगले चार साल होगा कार्यकाल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड को अपनी पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया है। अब तक मैकडोनाल्ड, जस्टिन लैंगर के हटने के बाद से अंतरिम कोच के पद पर थे, लेकिन अब उन्हें पूर्णकालिक रूप से यह जिम्मेदारी सौपीं गई है। CA के चीफ निक हॉकले ने यह जानकारी दी है। बता दें मैकडोनाल्ड 2019 से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बतौर सहायक कोच जुड़े हुए हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
CA ने चार साल के लिए मैकडोनाल्ड को कोच बनाया
मैकडोनाल्ड की निगरानी में हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान में टेस्ट और टी-20 सीरीज जीती। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान पेट कमिंस ने मैकडोनाल्ड की कोचिंग की तारीफ की थी और अब CA ने उन्हें अगले चार साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है। मैकडोनाल्ड के लिए अगले एक साल चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं, क्योंकि कंगारू टीम को अगले 12 महीने में श्रीलंका और भारत का टेस्ट दौरे के अलावा टी-20 विश्व कप खेलना है।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड उम्दा कोच हैं- CA चीफ
CA के प्रमुख निक हॉकले ने कहा, "एंड्रयू पहले ही दिखा चुके हैं कि वह एक उत्कृष्ट कोच हैं और नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान उन्होंने जो दृष्टिकोण बताया वह प्रभावशाली और रोमांचक दोनों था, जिससे वह हमारी पहली पसंद बन गए।" हॉकले ने आगे कहा, "एंड्रयू, कमिंस और फिंच के नेतृत्व में टीम ने जिस ढंग से पाकिस्तान में खेला वह सम्मानजनक है। वास्तव में एंड्रयू ने अच्छा काम किया है।"
ऐसा रहा है मैकडोनाल्ड का कोचिंग करियर
मैकडोनाल्ड के कोचिंग करियर की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश और शेफील्ड शील्ड में हेड कोच की भूमिका अदा कर चुके हैं। उन्होंने सीनियर कोच के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में विक्टोरिया को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड का खिताब जिताया था। वह IPL में RCB और RR के कोच भी रहे हैं। इसके साथ ही मैकडोनाल्ड बिग बैश (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के हेड कोच भी रह चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट खेल चुके हैं मैकडोनाल्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर रहे मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार टेस्ट खेले, जिसमें बल्ले से 107 रन और गेंदबाजी में नौ विकेट अपने नाम किए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया से कोई वनडे और टी-20 नहीं खेल सके हैं।
IPL में दिल्ली और RCB से खेल चुके हैं एंड्रयू मैकडोनाल्ड
मैकडोनाल्ड IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल भी चुके हैं। मैकडोनाल्ड IPL 2009 से 2011 तक दिल्ली और 2012 से 2013 तक RCB की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें IPL में ज्यादा मैचों में मौका नहीं मिला है और वह अपने पूरे करियर में सिर्फ 11 मैच ही खेल सके। IPL में मैकडोनाल्ड के नाम कुल 123 रन और 11 विकेट हैं।