IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने अपने हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को हटाया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी समाप्त होने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को हटा दिया है। आपको बता दें कि पिछले सीजन से पहले ही मैकडोनाल्ड को तीन साल के लिए हेडकोच बनाया गया था, लेकिन एक ही सीजन के बाद उन्हें हटा दिया गया है। नए सीजन से पहले टीम कोचिंग स्टॉफ में बदलाव कर रही है।
मैकडोनाल्ड को भविष्य के लिए शुभकामनाएं- RR COO
RR के COO जैक लश मैक्रम ने कहा कि IPL 13 में राजस्थान रॉयल्स के लिए लगाए एफर्ट के लिए मैकडोनाल्ड को पूरी टीम धन्यवाद कहना चाहेगी। उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने कोरोनाकाल के बेहद मुश्किल समय में टीम को कोचिंग दी और हम उन्हें भविष्य के लिए ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम और द हंड्रेड के लिए शुभकामनाएं देना चाहेंगे।" टीम में ट्रेवर पेनी को 'लीड असिस्टेंट कोच' बनाया गया है।
अनुभवी कोच हैं पेनी
टीम में शामिल किए गए पेनी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेडकोच और भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच की भूमिका निभाई है। वर्तमान समय में वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच हैं। वह टीम में डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा के साथ मिलकर काम करेंगे और उनके साथ स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले, तेज गेंदबाजी कोच रॉब कैसेल और फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी मौजूद रहेंगे।
IPL में दिल्ली और RCB के लिए खेल चुके हैं एंड्रयू मैकडोनाल्ड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैकडोनाल्ड IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल भी चुके हैं। मैकडोनाल्ड IPL 2009 से 2011 तक दिल्ली और 2012 से 2013 तक RCB की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, मैकडोनाल्ड को IPL में ज्यादा मैचों में मौका नहीं मिला है और वह अपने पूरे करियर में सिर्फ 11 मैच ही खेल सके। IPL में मैकडोनाल्ड के नाम कुल 123 रन और 11 विकेट हैं।
ऐसा रहा है मैकडोनाल्ड का कोचिंग करियर
मैकडोनाल्ड के कोचिंग करियर की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश और शेफील्ड शील्ड में हेड कोच की भूमिका अदा कर चुके हैं। उन्होंने सीनियर कोच के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में विक्टोरिया को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड का खिताब जिताया था। वहीं वह IPL में RCB के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। इसके साथ ही मैकडोनाल्ड बिग बैश (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के हेड कोच भी रह चुके हैं।