Page Loader
IPL 2022: मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान बना सकती है पंजाब किंग्स- रिपोर्ट
मयंक अग्रवाल

IPL 2022: मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान बना सकती है पंजाब किंग्स- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
Feb 24, 2022
10:42 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ही दो ऐसी टीमें जिनके कप्तान का नाम अब तक तय नहीं हुआ है। हालांकि, जल्द ही PBKS अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर सकती है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की फ्रेंचाइजी मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान बना सकती है। पंजाब ने मयंक को आगामी सीजन के लिए रिटेन किया था।

घोषणा

इस हफ्ते के अंत तक हो सकती है घोषणा- सूत्र

News 18 के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, "इस बात की पूरी उम्मीद है कि मयंक टीम की कप्तानी करेंगे। इस हफ्ते के अंत तक घोषणा हो सकती है।" पिछले दो सीजन में केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन इस सीजन वह नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। मयंक ने राहुल के चोटिल रहने पर पहले पंजाब की कप्तानी की है।

जानकारी

PBKS ने केवल दो खिलाड़ियों को किया था रिटेन

PBKS ने नीलामी से पहले केवल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उन्होंने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अर्शदीप सिंह को चार करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। नीलामी के लिए PBKS के पास सबसे अधिक 72 करोड़ रुपये बचे थे।

नीलामी

नीलामी में पंजाब ने इन खिलाड़ियों को दिया है बड़ा दाम

PBKS ने इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा और वह इस नीलामी में टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इसके बाद कगीसो रबाडा दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें 9.25 करोड़ रुपये मिले। शाहरुख खान को नौ करोड़ रुपये देकर वापस लाया गया है। भारतीय ओपनर शिखर धवन को भी 8.25 करोड़ रुपये मिले हैं। इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो को 6.75 करोड़ तो वहीं ओडियन स्मिथ को छह करोड़ रुपये मिले हैं।

प्रदर्शन

पिछले दो सीजन में अग्रवाल ने बनाए हैं 400 से अधिक रन

2011 से IPL खेल रहे अग्रवाल ने 2018 में पंजाब की टीम को ज्वाइन किया था। इसके बाद से उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। पंजाब के लिए पहले सीजन में 11 मैचों में केवल 120 रन बना पाने वाले अग्रवाल ने पिछले दो सीजन में लगातार 400 से अधिक रन बनाए हैं। 2020 में उन्होंने अपना पहला IPL शतक भी लगाया था। पिछले तीन सीजन में उनका स्ट्राइक-रेट भी 140 से अधिक का रहा है।

टीम

ऐसी है पंजाब की पूरी टीम

मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगीसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत ब्रार, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, अथर्व ताइडे, वैभव अरोड़ा, भानुका राजपक्षे, बेनी होवेल, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा और अंश पटेल।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

पंजाब की टीम अब तक एक भी बार IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सबसे बेहतर सीजन IPL 2014 रहा था, जब टीम उपविजेता रही थी। IPL के शुरुआती सीजन में भी पंजाब सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।