बांग्लादेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 03 अगस्त को होने वाले पहले टी-20 से हो जाएगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड को अपना कप्तान बनाया है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स टीम के नियमित कप्तान आरोन फिंच बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में वेड को यह जिम्मेदारी मिली है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
टीम में उपलब्ध नहीं हैं चोटिल फिंच
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सोमवार को यह जानकारी दी है। फिंच को वेस्टइंडीज दौरे की टी-20 सीरीज में दाएं घुटने में चोट लगी थी जिस कारण वह वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे और बीच दौरे से ही स्वदेश लौट गए थे। उनकी अनुपस्थिति में एलेक्स कैरी ने वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई की थी। वहीं CA ने यह उम्मीद जताई है कि फिंच टी-20 विश्व कप तक इंजरी से उबरने में सफल हो सकेंगे।
भारत के खिलाफ एक टी-20 में कप्तानी कर चुके हैं वेड
विकेटकीपर बल्लेबाज वेड डोमेस्टिक क्रिकेट में तस्मानिया और विक्टोरिया की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा पिछले साल भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी कप्तानी कर चुके हैं।
03 से 09 अगस्त तक होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज के सभी मैच ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के मैच 03, 04, 06, 07 और 09 अगस्त को खेले जाएंगे। यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज होगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया चौथी बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक चार टी-20 मैच खेले जा चुके हैं और सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।
वेस्टइंडीज दौरे में ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज में 4-1 से टी-20 सीरीज गंवानी पड़ी थी। वेस्टइंडीज ने लगातार पहले तीन मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। टी-20 सीरीज में फिंच ने पांच मैचों में 127 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। इसके बाद हुई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने कैरिबियाई टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की थी।
बांग्लादेश दौरे के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, डेन क्रिस्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसिस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमॉट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वैपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रु टाई और एडम जैम्पा। रिजर्व: नाथन एलिल्स और तनवीर सांघा।