
घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए आरोन फिंच
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया नियमित लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच घुटने की चोट के कारण स्वदेश लौटेंगे। वह बांग्लादेश दौरे से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। फिंच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है।
फिंच ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन क्वारंटाइन रहेंगे और फिर जरूरत पड़ने पर वह सर्जरी से गुजर सकते हैं। फिलहाल फिंच टी-20 विश्व कप के लिए खुद को पूरी तरह तैयार रखना चाहते हैं।
बयान
घर जाने के लिए काफी निराश हूं- फिंच
क्रिकबज के मुताबिक फिंच ने कहा कि घर वापस जाने के लिए मैं काफी ज्यादा निराश हूं।
उन्होंने आगे कहा, "बांग्लादेश जाने की बजाय यह फैसला लिया जाना उचित है क्योकि वहां खेल नहीं पाना और रिकवरी का टाइम गंवाना अनुचित होता। यदि जरूरत पड़ी तो मैं सर्जरी भी कराउंगा और टी-20 विश्व कप से पहले खुद को रिकवर करने की कोशिश करूंगा।"
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो रहा है।
बांग्लादेश दौरा
03 अगस्त से शुरु होगा बांग्लादेश दौरा
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में एलेक्स केरी को कप्तान बनाया गया है, लेकिन बांग्लादेश दौरे पर कौन टीम को लीड करेगा यह बात साफ नहीं हो सकी है। मैथ्यू वेड टी-20 टीम के उप-कप्तान हैं और भारत के खिलाफ एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी कर चुके हैं।
03 अगस्त से बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है।
टी-20 सीरीज
4-1 से गंवाई थी ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज
फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज में 4-1 से टी-20 सीरीज गंवानी पड़ी थी। वेस्टइंडीज ने लगातार पहले तीन मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर ली थी।
इस सीरीज में फिंच ने पांच मैचों में 127 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। वह सीरीज में तीसरे और अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
जानकारी
बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एस्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, एलेक्स केरी, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिपे, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा, बेन मैकडरमोट, डैन क्रिश्चियन, एश्टन टर्नर।