
ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा: खिलाड़ियों और ग्राउंडस्टॉफ के लिए अलग-अलग बॉयो-बबल, ऐसी हैं पूरी तैयारियां
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे को समाप्त करके बांग्लादेश दौरे पर पहुंच गई है। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने काफी कड़ा बॉयो-बबल बनाया है।
2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार बांग्लादेश के दौरे पर आई है और BCB इस दौरे को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
बयान
बबल के बारे में बोले BCB चीफ एक्सीक्यूटिव
BCB के चीफ एक्सीक्यूटिव नजीमुद्दीन चौधरी ने क्रिकबज से कहा कि वे बबल बना सकते हैं, लेकिन कोविड फ्री सीरीज के आयोजन की गारंटी नहीं दे सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें फॉलो करना होगा, लेकिन हम ये गारंटी नहीं दे सकते हैं कि हमारे बबल में कोरोना का प्रवेश नहीं हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया इसलिए इतनी शर्तें रख रही है क्योंकि उन्हें अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता है।"
शर्त
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बबल को लेकर रखे थे कई शर्त
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शर्त रखी थी कि जहां उनके खिलाड़ी रहेंगे वहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा। इसके अलावा उन्होंने इमिग्रेशन में फंसने की बजाय सीधे टीम होटल पहुंचाए जाने की भी मांग की थी।
इस पर ध्यान देते हुए BCB ने होटल के पूर्वी हिस्से को पूरी तरह खिलाड़ियों का कर दिया है। BCB के ऑफिस के बगल में ग्राउंडस्टॉफ के लिए दूसरा बबल बनाया गया है।
क्वारंटाइन
क्वारंटाइन में हैं लगभग 140 लोग
21 जुलाई तक लगभग 140 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। इनमें से 85 लोग होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में रह रहे हैं तो वहीं लगभग 40 ग्राउंडस्टॉफ के लोग भी क्वारंटाइन में हैं। अब इस ग्रुप में किसी भी नए व्यक्ति को शामिल नहीं किया जा सकता है।
BCB के चीफ क्यूरेटर जेमिनी डिसिल्वा बीते बुधवार को ढाका पहुंचे हैं और वह मैदान में नहीं आ सकेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वह घर से ही निर्देश देते रहेंगे।
जानकारी
03 से 09 अगस्त तक होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज के सभी मैच ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के मैच 03, 04, 06, 07 और 09 अगस्त को खेले जाएंगे।
सीरीज
पहली बार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलेंगी दोनों टीमें
यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज होगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया चौथी बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक चार टी-20 मैच खेले जा चुके हैं और सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। ये सभी भिड़ंत विश्व कप के दौरान हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश में अपना आखिरी टी-20 मैच 2014 में हुए विश्व कप के दौरान खेला था।