Page Loader
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
03 अगस्त से शुरू होगी टी-20 सीरीज

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स

Jul 31, 2021
08:09 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 03 अगस्त से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। कई मुख्य खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश दौरे पर गई है। इसके अलावा कंगारू टीम हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-4 से टी-20 सीरीज में हारी हैं। दूसरी तरफ, बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जिम्बाब्वे को हराया है। एक नजर डालते हैं उन रिकार्ड्स पर जो अगली सीरीज में बन सकते हैं।

स्टार्क

50 टी-20 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बन सकते हैं स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 39 मैचों में 21.91 की औसत से 48 टी-20 विकेट लिए हैं। वह वर्तमान में पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टार्क 50 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों के मामले में आर अश्विन (52), सुनील नरेन (52) और सोहेल तनवीर (54) को पीछे छोड़ सकते हैं।

शाकिब

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं शाकिब

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 20.82 की औसत से 95 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से अधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा (107) सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। अगली सीरीज में शाकिब के पास टिम साउदी (99), शाहिद अफरीदी (98) और राशिद खान (95) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

मुकाम

जैम्पा और टाय छू सकते हैं ये मुकाम

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा ने 23.78 की औसत से 47 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के स्पिनर को वॉटसन (48) से आगे निकलने के लिए दो विकेट चाहिए। जैम्पा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेटों के आंकड़े को छू लगे। वहीं एंड्रयू टाय ने 29 मैचों में 22.14 की उम्दा औसत के साथ 42 विकेट लिए हैं। वह भी 50 विकेटों के आंकड़े को छूना चाहेंगे।

रिकार्ड्स

इन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं शाकिब

शाकिब ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23.58 की औसत से 1,604 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में सुरेश रैना (1,605), क्विंटन डी कॉक (1,605), मार्लन सैमुअल्स (1,611), एमएस धोनी (1,617), और एलेक्स हेल्स (1,644) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह तमीम इकबाल के बाद टी-20 प्रारूप में बांग्लादेश के लिए 1,700 रनों को पार करने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज भी बन सकते हैं।