LSG VS SRH: क्रुणाल पंड्या ने हैदराबाद के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट झटके। उन्होंने अपने 101वें IPL मैच में ये कारनामा किया है।
उन्होंने सबसे पहले अनमोलप्रीत सिंह को 26 गेंद में 31 रन बनाने के बाद कैच आउट कराया। उसके बाद मयंक अग्रवाल को पवेलियन की राह दिखाई। एडेन मार्करम तो उनके सामने खाता भी नहीं खोल पाए और बोल्ड हो गए।
आइए क्रुणाल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
कैसा रहा है क्रुणाल का IPL करियर?
क्रुणाल ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 4.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए।
उन्होंने IPL में अब तक 101 मैच खेले हैं और 32.44 की औसत से 64 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 26.06 का रही है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/14 विकेट की रही है।
क्रुणाल ने अपना पहला IPL मुकाबला 16 अप्रैल, 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था।
करियर
कैसा रहा क्रुणाल का टी-20 करियर?
क्रुणाल टी-20 क्रिकेट में अब तक 161 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 30.66 की औसत से 115 विकेट झटके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 विकेट का रहा है। उन्होंने 7.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 25.1 की रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रुणाल ने 19 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.93 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/36 विकेट का रहा है।