Page Loader
IPL 2022: लखनऊ ने चोटिल मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाई को किया साइन
तस्वीर- Twitter/@WisdenIndia

IPL 2022: लखनऊ ने चोटिल मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाई को किया साइन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 24, 2022
06:21 am

क्या है खबर?

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को अपनी टीम में शामिल किया है। टाई को मार्क वुड की जगह लाया गया है जो चोट के कारण लीग का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। LSG ने टाई को उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

अनुभव

2017 से IPL का हिस्सा हैं टाई

2017 में गुजरात लायंस के साथ डेब्यू IPL सीजन में ही टाई ने हैट्रिक लेते हुए धमाल मचा दिया था। पहले सीजन में उन्होंने छह मैचों में 12 विकेट लिए थे। इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 7.20 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। 2019 सीजन में छह मैचों में केवल तीन विकेट लेने के बाद उन्हें रिलीज किया गया और राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था।

जानकारी

ऐसा रहा है टाई का IPL करियर

पिछले दो सीजन में केवल एक मैच खेलने वाले टाई ने कुल 27 IPL मैचों में 21.80 की शानदार औसत के साथ 40 विकेट लिए हैं। इस दौरान 17 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

मार्क वुड

7.50 करोड़ रुपये में बिके थे वुड

2018 में वुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में खरीदा था। उसी सीजन वुड ने अपना डेब्यू किया था। वह अब तक केवल एक ही IPL मैच खेल सके हैं। IPL 2022 की नीलामी में वुड ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था और उनको खरीदने के लिए लखनऊ, मुंबई और दिल्ली ने दिलचस्पी दिखाई थी। आखिरकार 7.50 करोड़ रुपये में लखनऊ ने वुड को खरीदने में सफलता हासिल की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मार्क वुड IPL 2022 के शुरू होने से पहले ही लीग से बाहर होने वाले तीसरे बड़े इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स बायो-बबल की परेशानी के चलते लीग से हट चुके हैं।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में होगा पूरा लीग स्टेज

प्रत्येक टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलने होंगे। इसके अलावा प्रत्येक टीम ब्रेबोर्न और MCA स्टेडियम में तीन-तीन मैच खेलेगी। इस सीजन के लिए प्रत्येक पारियों में DRS की संख्या को एक से बढ़ाकर दो कर दिया गया है। अब तक लीग में हर टीम को एक ही DRS मिलते थे। यह फॉर्मेट 2011 के सीजन की तरह खेला जाएगा, जब लीग 10 टीमों के बीच खेली गई थी।