IPL 2022: मैदान में 25 प्रतिशत से ज्यादा दर्शकों को मिल सकती है इजाजत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसके लीग चरण के सभी मैच महाराष्ट्र में खेले जाने हैं। कोरोना के मामलों के बीच IPL के आगामी सीजन के मैच 25 प्रतिशत से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा सकते हैं। इसके अलावा बढ़ते हुए मैचों के साथ मैदान में और ज्यादा दर्शकों को अनुमति मिल सकती है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में मिल सकती है 9,800 से 10,000 दर्शकों को अनुमति
ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 9,800 से 10,000 दर्शक होंगे, जबकि 28,000 की क्षमता वाले ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7,000 से 8,000 दर्शक होंगे। वहीं डीवाई पाटिल स्टेडियम में 11,000 से 12,000 दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। इनके अलावा पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (MCA) में शुरुआत में 12,000 दर्शकों को अनुमति दिए जाने की जानकारी सामने आई है।
बाद के मैचों में शुरुआती खेलों की तुलना में अधिक दर्शक होंगे- अधिकारी
BCCI के एक अधिकारी ने सोमवार (21 मार्च) को cricbuzz को बताया, " हमारा मानना है कि आगे जाकर स्टेडियमों में शुरुआती खेलों की तुलना में अधिक दर्शक होंगे। कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन कम होने के साथ, हम उम्मीद कर रहे हैं कि अधिक लोग मैदान में होंगे।" बता दें कोरोना के नए मामलों में महाराष्ट्र में बीते दिन 99 लोगों को संक्रमित पाया गया और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
वानखेड़े और डीवाई पाटिल में प्रत्येक टीम खेलेगी चार-चार मैच
प्रत्येक टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलने होंगे। इसके अलावा प्रत्येक टीम ब्रेबोर्न और MCA स्टेडियम में तीन-तीन मैच खेलेगी। इस सीजन के लिए प्रत्येक पारियों में DRS की संख्या को एक से बढ़ाकर दो कर दिया गया है। अब तक लीग में हर टीम को एक ही DRS मिलते थे। यह फॉर्मेट 2011 के सीजन की तरह खेला जाएगा, जब लीग 10 टीमों के बीच खेली गई थी।
इस बार 10 टीमें होंगी लीग का हिस्सा
IPL का 15वां संस्करण 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में दो नई टीमें लीग का हिस्सा बनी हैं। BCCI ने सभी टीमों को ग्रुप स्टेज में 14 मैच देने के लिए एक बेहतरीन उपाय अपनाया है। इस बार टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। सभी टीमें पांच टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी तो वहीं अन्य चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेले जाएंगे।