पेरिस ओलंपिक 2024: लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, हमवतन एचएस प्रणय को दी मात
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणय को 21-12, 21-6 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय शटलर ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ प्रणय का सफर पेरिस ओलंपिक से खत्म हो गया है।
पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे सेन ने अब तक इस ओलंपिक में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। आइए इस रोचक मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
मुकाबला
कैसा रहा मुकाबला?
पहले गेम के मध्यांतर तक सेन ने अच्छा खेल दिखाया और प्रणय को कोई मौका ही नहीं दिया। वह 11-6 से आगे थे। इसके बाद उन्होंने गेम को 21-12 से अपने नाम कर लिया।
प्रणय पहले गेम में सेन को टक्कर नहीं दे पाए। पूरे गेम में वह ही हावी रहे।
दूसरे गेम में भी सेन ने प्रणय को कोई मौका नहीं दिया। मध्यांतर तक सेन 11-3 से आगे थे। इसके बाद उन्होंने एकतरफा मुकाबला 21-6 से अपने नाम किया।
क्वार्टरफाइनल
राउंड ऑफ 16 में ऐसे किया था प्रवेश
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी।
क्रिस्टी ने पहले गेम में लगातार 5 अंक लेते हुए जोरदार शुरुआत की थी और एक समय 8-2 की बढ़त बनाई थी।
इसके बाद सेन ने जोरदार वापसी की और क्रिस्टी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पहला गेम अपने नाम कर लिया था। दूसरे गेम को तो लक्ष्य ने सिर्फ 23 मिनट में अपने नाम कर लिया।
सफर
ऐसा रहा सेन का सफर
सेन ने अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया था। हार के बाद कॉर्डन ने बाएं कोहनी की चोट के कारण मौजूदा टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।
ऐसे में BWF जनरल कॉम्पिटिशन रेगुलेशन के अनुसार सेन की इस मैच के परिणाम को हटा दिया गया था।
इसके बाद सेन ने अपने ग्रुप में जूलियन कैराग्गी और क्रिस्टी को हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई थी।
सफर
ऐसा रहा प्रणय का सफर
प्रणय ने वियतनाम के डुक फट ली को 16-20, 21-11, 21-12 से हराया था।
पहला गेम हारने के बावजूद प्रणय ने 2 गेम जीतकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई थी। इससे पहले प्रणय ने अपने पहले ग्रुप मैच में जर्मनी के खिलाड़ी फेबियन रोथ को 2 गेम तक चले मैच में 21-18, 21-12 से मात दी थी।
बता दें कि, महिलाओं में पीवी सिंधु का विजयी अभियान जारी है। सिंधु भी अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही हैं।