Page Loader
इंडिया ओपन: लक्ष्य सेन ने मौजूदा विश्व चैंपियन को हराकर जीता खिताब
लक्ष्य सेन

इंडिया ओपन: लक्ष्य सेन ने मौजूदा विश्व चैंपियन को हराकर जीता खिताब

Jan 17, 2022
10:21 am

क्या है खबर?

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन येव को हराकर इंडिया ओपन का खिताब जीता है। 20 वर्षीय सेन ने 54 मिनट तक चले मुकाबले को सीधे गेम में 24-22, 21-17 से जीतकर अपना पहला सुपर-500 खिताब जीता। वहीं इससे पहले पुरुष युगल का खिताब सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपने नाम किया। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

सफर

प्रतियोगिता में ऐसा रहा लक्ष्य का सफर

सेन ने पहले दो मैचों में क्रमश: एडम हेटेम एल्गामल और फेलिक्स ब्यूरस्टेड को हराया। इसके बाद सेन ने अपने भारतीय समकक्ष प्रणय एचएस को तीन गेम तक चले मुकाबले में 14-21, 21-9, 21-14 से शिकस्त दी। वहीं सेमीफाइनल में सेन ने एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-16, 21-12 से हराया। खिताबी मुकाबले में सेन ने पांचवी वरीयता प्राप्त लोह कीन को हराकर अपना पहला सुपर-500 खिताब जीत लिया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दिसंबर 2021 में, सेन ने स्पेन में हुई विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। सेमीफाइनल में लक्ष्य को श्रीकांत किदांबी ने 21-17, 14-21, 17-21 से हराया था। दिलचस्प यह है कि लोह कीन ने श्रीकांत को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

उपलब्धि

इंडिया ओपन जीतने वाले तीसरे भारतीय (पुरुष एकल) बने सेन

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्में सेन, प्रकाश पादुकोण और श्रीकांत किदांबी के बाद इंडिया ओपन खिताब जीतने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी हैं। पादुकोण ने 1981 में जबकि श्रीकांत ने 2015 में यह खिताब जीता था। यह सेन के करियर का सबसे बड़ा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2019 में बेल्जियम, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश में तीन इंटरनेशनल चैलेंज जीते थे। इसके अलावा वह डच ओपन और सारलोरलक्स ओपन के रूप में दो सुपर-100 खिताब जीत चुके हैं।

पुरुष युगल

पुरुष युगल में सात्विक-चिराग बने चैंपियन

बीते रविवार को लक्ष्य से पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल (इंडिया ओपन) का खिताब जीता। उन्होंने इंडोनेशिया के शीर्ष वरीय मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को सीधे गेम में 21-16, 26-24 से हराकर अपना पहला इंडियन ओपन खिताब जीता। रंकीरेड्डी और शेट्टी ने इससे पहले सेमीफाइनल में फ्रांस के फैबियन डेलरू और विलियम विलेगर को 21-10, 21-18 से हराया था।

ट्विटर पोस्ट

इंडिया ओपन के सभी विजेताओं की सूची