BWF विश्व चैंपियनशिप: फाइनल में हारे श्रीकांत, टूटा स्वर्ण जीतने का सपना
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को सिंगापुर के लोह कीन येव के खिलाफ BWF विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली है। येव ने सीधे सेटों में 21-15, 22-20 से श्रीकांत को हराकर खिताब अपने नाम किया है। बीते शनिवार को अपने हमवतन लक्ष्य सेन को हराते हुए श्रीकांत इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे। हालांकि, श्रीकांत ने स्वर्ण जीतने का मौका गंवा दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में श्रीकांत और येव की भिड़ंत हुई थी। उस मुकाबले को श्रीकांत ने 21-17, 21-14 से सीधे सेटों में अपने नाम किया था।
ऐसा रहा टूर्नामेंट में श्रीकांत का सफर
पहले राउंड में श्रीकांत ने स्पेन के पाब्ले अबियान को सीधे सेटों में 21-12, 21-16 से हराया था। दूसरे राउंड में उन्होंने चाइना के ली शी फेंग को रोमांचक मुकाबले में 15-12, 21-18, 21-17 से हराया था। अगले राउंड में उन्होंने चाइना के लू गूएंग जू को 21-10, 21-5 से और फिर क्वार्टर में नीदरलैंड के मार्क कैलूव को 21-8, 21-7 से हराया था। सेमीफाइनल में उन्होंने सेन को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया था।
ऐसा रहा येव का सफर
कीन येव ने पहले राउंड में ओलंपिक चैंपियन और टॉप सीड विक्टर एक्लेसन को हराया था। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन को 14-21, 21-9, 21-6 से हराया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रिया के लूका रैबेर को 21-4, 21-8 से और थाईलैंड के कांटाफोन वैंगछारोन को 21-4, 21-7 से हराया था। फिर भारत के एचएस प्रनोय को 21-14, 21-12 और सेमीफाइनल में आंद्रेस एंटोंसेन को 23-21, 21-14 से हराया था।
यामागुची ने जीता महिला वर्ग में स्वर्ण
क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु को हराने वाली विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ताई जू यिंग को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। फाइनल में उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने एकतरफा मैच में हराया। 2018 में कांस्य के बाद यिंग ने दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप पदक जीता है। 39 मिनट तक चले मैच में यिंग को 21-14, 21-11 से हार मिली। चाइना की हे बिंगजियाओ और झांग यिमान ने महिला सिंगल्स में कांस्य पदक हासिल किया।
ये रहे अन्य इवेंट्स के विजेता
जापान के होकी तकूरो और कोबायाशी यूगो ने चाइना के हे जी टिंग और तान कियांग को हराते हुए पुरुष डबल्स का स्वर्ण जीता। चाइना की चेन क्विंग चेन और जिया यि फान ने साउथ कोरिया की ली सोही और शिन सेयुंहचान को 21-16, 21-17 से सीधे सेटों में हराते हुए महिला डबल्स का स्वर्ण जीता। मिक्स्ड डबल्स का खिताब डेछापोल पुआवरानक्रुह और सैपसिरी टाएरटानछाय की झोली में गया।