श्रीलंका बनाम भारत: शनाका हो सकते हैं अगले श्रीलंकाई कप्तान, परेरा की होगी छुट्टी
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका के कुसल परेरा की कप्तानी से छुट्टी हो सकती है।
cricinfo के मुताबिक परेरा की जगह अब लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम की कमान ऑलराउंडर दसुन शनाका संभाल सकते हैं।
बता दें परेरा की कप्तानी में श्रीलंका ने खराब प्रदर्शन किया है और अपनी सभी तीनों सीरीज में शिकस्त झेली है।
एक नजर पूरी खबर पर।
परेरा
परेरा की कप्तानी में ऐसा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन
परेरा की कप्तानी में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। अपने घर पर खेली गई सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिया।
वहीं इंग्लैंड दौरे पर परेरा ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी की और इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप किया।
इसके बाद इंग्लैंड के ही खिलाफ परेरा की अगुवाई में श्रीलंका ने तीन वनडे खेले, जिसमें इंग्लिश टीम ने 2-0 से सीरीज जीत ली।
करियर
ऐसा रहा है शनाका का अंतरराष्ट्रीय करियर
शनाका ने अब तक 28 वनडे में 26.56 की औसत से 611 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं 43 टी-20 में उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 548 रन बनाए हैं। वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने क्रमशः 10 और 11 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा शनाका ने श्रीलंका की ओर से छह टेस्ट भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 140 रन और गेंद से 13 विकेट हासिल किए हैं।
कप्तानी
पहले भी कप्तानी कर चुके हैं शनाका
शनाका को अब तक कप्तानी के सीमित ही मौके मिले हैं। साल 2019 के अंत में हुए पाकिस्तान के दौरे पर शनाका अपनी टी-20 टीम की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी की और श्रीलंका ने पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप किया था।
वहीं बतौर कप्तान उन्होंने तीन मैचों में 28 की औसत से 56 रन बनाए थे। इस बीच 27* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
जानकारी
पिछले चार सालों से कम समय में छठे कप्तान हो सकते हैं शनाका
अगर शनाका के नाम पर मुहर लग जाती है, तो वह चार साल से भी कम समय में श्रीलंका के छठे कप्तान होंगे। उनसे पहले दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और परेरा 2018 की शुरुआत से कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।
कार्यक्रम
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में शनाका कप्तानी कर सकते हैं। लिमिटेड ओवर्स की यह पूरी सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला वनडे: 13 जुलाई।
दूसरा वनडे: 16 जुलाई।
तीसरा वनडे: 18 जुलाई।
पहला टी-20: 21 जुलाई।
दूसरा टी-20: 23 जुलाई।
तीसरा टी-20: 25 जुलाई।