बायो-बबल तोड़ने वाले गुनाथिलका, मेंडिस और डिकवेला पर लग सकता है एक साल का बैन- रिपोर्ट
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने वाले श्रीलंका के निरोशन डिकवेला, दनुश्का गुनाथिलका और कुसल मेंडिस पर बड़ी कार्यवाई की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों पर एक साल का प्रतिबंध लग सकता है। बता दें इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड में चल रही लिमिटेड ओवर्स सीरीज के बीच से स्वदेश भेज दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से हुए बाहर
इंग्लैंड से श्रीलंका पहुंचे इन तीनों खिलाड़ियों को तुरंत 14 दिन के क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है। आइसोलेशन पूरा होने के बाद उन पर कार्यवाई निश्चित है। इसके अलावा उनके भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया, "उनके बबल तोड़ने का दोषी पाए जाने पर उन्हें कम से कम एक साल का निलंबन मिलने की संभावना है।"
वायरल वीडियो के आधार पर लगे आरोप
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें श्रीलंकाई क्रिकेटर डिकवेला और मेंडिस रविवार रात (27 जून) डरहम की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे थे। इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में गुनाथिलका भी इन दोनों खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे थे। वहीं SLC के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने स्पष्ट किया था कि घटना की जांच की जा रही है और बायो बबल तोड़ने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये है घटना की वायरल वीडियो
टी-20 सीरीज हार चुकी है श्रीलंका
इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया था। सीरीज में मेंडिस ने तीन मैचों में 98.18 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए, जिसमें 39 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। दूसरी तरफ डिकवेला ने दो पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए हैं। गुनाथिलका का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। उन्होंने तीन मैचों में क्रमशः 19, 3 और 4 के स्कोर किए थे।
वनडे सीरीज में पिछड़ रही है श्रीलंका
टी-20 सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी शिकस्त झेलनी पड़ी है। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 01 जुलाई और अंतिम मुकाबला 04 जुलाई को खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंकाई टीम पिछले नौ में से सात वनडे मैच हार चुकी है। ऐसे में मेहमान टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने आंकड़ों में हर हाल में सुधार करना चाहेगी।