कुंबले-हरभजन और अश्विन-जडेजा की जोड़ियों का टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़ों में तुलना
भारतीय टीम में, 2000 के दशक में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के रूप में दो विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद थे। इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर टीम को कई यादगार जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया था। भारत की स्पिन गेंदबाजों की इस विरासत को वर्तमान में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी आगे बड़ा रही है। हम टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों जोड़ियों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
कुंबले-हरभजन ने साथ खेलकर लिए हैं 501 विकेट
कुंबले और हरभजन ने 2000 के दशक में भारत के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया है। कुंबले भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए हैं। वहीं हरभजन भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 32.46 की औसत से 417 विकेट लिए हैं। दोनों ने एक साथ 54 टेस्ट खेले हैं और 30.22 की औसत से 501 विकेट लिए हैं।
अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने साथ खेलकर लिए हैं 393 विकेट
अश्विन और जडेजा ने पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम की सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। अश्विन टेस्ट में भारत के चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 78 टेस्ट में 24.69 की औसत से 409 विकेट लिए हैं। उनके साथी जडेजा ने 51 टेस्ट में 24.32 की औसत से 220 विकेट हैं। अश्विन और जडेजा ने एक साथ खेलते हुए 39 टेस्ट में 22.52 की औसत से 393 विकेट लिए हैं।
घर पर दोनों जोड़ियों ने किया है कमाल
दोनों जोड़ियों ने घरेलू परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एक तरफ कुंबले और हरभजन ने 34 घरेलू टेस्ट में 27.23 की औसत से 356 विकेट लिए हैं। इस बीच दोनों ने 30 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। दूसरी तरफ अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 33 घरेलू टेस्ट में 21.70 की औसत से 348 विकेट लिए हैं। इस बीच दोनों ने 23 फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
विदेशों में भी सफल रहे हैं कुंबले-हरभजन
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने विदेशों में कई यादगार जीत दर्ज की थी। गांगुली ने हमेशा विदेशों में स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा जताया था। नतीजतन, हरभजन और कुंबले की जोड़ी ने एक साथ 20 टेस्ट मैच खेले, जिसमें कुल 145 विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ अश्विन और जडेजा की जोड़ी को सिर्फ छह बार ही विदेशी जमीं पर साथ खेलने का मौका मिला है। इस बीच दोनों ने मिलकर कुल 45 विकेट लिए हैं।
जीते हुए मैचों में दोनों जोड़ियों का प्रदर्शन
भारत ने 54 में से 21 टेस्ट जीते जब हरभजन और कुंबले एक साथ खेले हैं। इन जीते हुए मैचों में दोनों ने 19.18 की उल्लेखनीय औसत से कुल 253 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ भारत ने 39 में से 30 टेस्ट जीते, जब अश्विन और जडेजा की जोड़ी एक साथ खेली है। जीते हुए मैचों में दोनों ने मिलकर 20.06 की औसत से 334 विकेट हैं।