बांग्लादेश बनाम भारत: कुलदीप यादव को तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया
क्या है खबर?
बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
कुलदीप को कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन के चोटिल होने के बाद टीम के साथ जोड़ा गया है।
वह बांग्लादेश में भारतीय टीम के साथ हैं। उन्हें आखिरी वनडे की अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव का वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन?
कुलदीप ने 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 72 मैचों में 28.08 की औसत और 5.02 की इकोनॉमी के साथ 118 विकेट झटके हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/25) है।
उन्होंने 58 मैचों 100 एकदिवसीय विकेट पूरे किए हैं। ऐसे में वह सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
2022 में उन्होंने सात एकदिवसीय मैचों में 25.44 की औसत से 11 विकेट झटके हैं। इस साल कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/18) रहा है।
रोहित शर्मा
रोहित की चोट पर भी आया अपडेट
BCCI ने रोहित की चोट पर भी अपडेट दिया है। उन्हें दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लगी थी।
बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी मेडिकल टीम ने रोहित की जांच की है और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया है। वह मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। टेस्ट सीरीज में उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में किया जाएगा।'
केएल राहुल
केएल राहुल संभालेंगे टीम की कमान
रोहित के बाहर होने के बाद केएल राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
ईशान किशन को रोहित की जगह मौका मिल सकता है और वह शिखर के साथ सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वहीं, कुलदीप को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह लिया जा सकता है।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित एकादश: शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
मेहदी हसन
भारत को दूसरे वनडे में 5 रन से मिली थी हार
दूसरे वनडे में भारत को 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
उसके बाद मेहदी हसन (100*) और महमूदुल्लाह (77) ने टीम को 271/7 के स्कोर तक पहुंचाया था।
जवाब में कोहली (5), धवन (8) और राहुल (14) सस्ते में सिमट गए थे।
श्रेयस (82), अक्षर (56) और रोहित (51*) के अर्धशतकों के बावजूद भारत 266/9 ही बना सका था।