
कोहली को टीम से निकाले जाने की मांग पर गांगुली ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए फिलहाल कुछ सही नहीं चल रही है। कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और लगातार उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग हो रही है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोहली की फॉर्म से कोई चिंता नहीं है और उनका मानना है कि कोहली जल्द वापसी करेंगे।
आइए जानते हैं कोहली को लेकर गांगुली ने क्या कहा।
बयान
सफलता के लिए खोजना होगा कोहली को कोई रास्ता- गांगुली
गांगुली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के जो आंकड़े हैं वह बिना क्षमता और गुणवत्ता के संभव नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "अपने स्टैंडर्ड से खुद कोहली को ही पता है कि उनका प्रदर्शन फिलहाल ठीक नहीं है। मैं उन्हें वापसी करते हुए देख रहा हूं। उन्हें सफलता हासिल करने के लिए कोई रास्ता खोजना होगा। पिछले 12-13 सालों में वह ऐसा करने में सफल रहे हैं।"
सवाल
हर खिलाड़ी पर सवाल उठते हैं- गांगुली
कोहली को लगातार भारतीय टीम से बाहर करने की बातें चल रही हैं और इस पर गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, "खेल में ऐसी चीजें होंगी। सचिन, द्रविड़ से लेकर मुझ तक हर किसी के साथ ऐसा हुआ है। भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा होगा। यह खेल का हिस्सा है और आपको केवल यह ध्यान रखना होगा कि मैदान में जाकर आप अपना स्वाभाविक खेल खेलें।"
आलोचना
लगातार पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर आ रहे हैं कोहली
पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की बात करें तो कपिल देव ने सबसे पहले कोहली को टीम से बाहर करने की बात कही थी। कपिल ने टेस्ट टीम से रविचंद्रन अश्विन को बाहर किए जाने का उदाहरण दिया था।
वेंकटेश प्रसाद ने पुराने समय का उदाहरण देते हुए कहा था कि फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को इतने मौके नहीं मिलते थे। हाल ही में सैयद किरमानी ने कोहली को घरेलू क्रिकेट में जाकर फॉर्म हासिल करने की सलाह दी है।
प्रदर्शन
इस साल कोहली का तीनों प्रारूपों में प्रदर्शन
कोहली ने इस साल केवल छह वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.66 की औसत के साथ केवल 142 रन बनाए हैं। इन छह में से दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं जबकि दो बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।
कोहली ने इस साल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.25 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं। वहीं चार टेस्ट में 31.42 की औसत से 220 रन बनाए हैं।