
कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने जा रहे 32 साल के स्कॉट बोलैंड?
क्या है खबर?
तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड बॉक्सिंग-डे पर होने वाले एशेज टेस्ट के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शनिवार को ही इसकी घोषणा कर दी है।
बोलैंड को चोटिल जोश हेजलवुड के कवर के रूप में टीम के साथ जोड़ गया था। 32 साल के बोलैंड लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जोड़े जा रहे थे।
आइए जानते हैं बोलैंड के बारे में कुछ अहम बातें।
कारण
इस कारण से टीम में शामिल किए गए बोलैंड
झाई रिचर्डसन को हल्की चोट लगने के कारण बोलैंड को टीम के साथ जोड़ा गया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बोलैंड के शानदार आंकड़ों ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
उन्होंने इस मैदान पर खेले 27 फर्स्ट-क्लास मैचों में 25.56 की औसत के साथ 96 विकेट लिए हैं। हाल ही में हुए शेफील्ड शील्ड में बोलैंड ने 10.80 की औसत के साथ 15 विकेट हासिल किए थे।
फर्स्ट-क्लास करियर
ऐसा रहा है बोलैंड का फर्स्ट-क्लास करियर
22 साल की उम्र में बोलैंड को फर्स्ट-क्लास साइड विक्टोरिया ने साइन किया था। उन्होंने 2011-12 सीजन में उनके लिए अपना डेब्यू किया था। अब तक खेले 79 फर्स्ट-क्लास मैचों में बोलैंड ने 272 विकेट लिए हैं।
बोलैंड की फर्स्ट-क्लास औसत 26.03 और इकॉनमी रेट तीन से कम की है। अब तक वह सात बार पारी में पांच या उससे अधिक और 13 बार पारी में चार विकेट ले चुके हैं।
उपलब्धि
बोलैंड द्वारा हासिल की गई उपलब्धियां
2016 सीजन के दौरान बोलैंड शानदार फॉर्म में थे। उन्हें इसी कारण बिल लॉरी मेडल दिया गया था। उन्होंने उस सीजन नौ मैचों में 29 विकेट चटकाए थे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रन देकर सात विकेट लेने के बाद वह चयनकर्ताओं की निगाह में आए थे।
2018-19 में विक्टोरिया को खिताब जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। उन्होंने 19.66 की शानदार औसत के साथ 48 विकेट हासिल किए थे।
इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले चौथे आदिवासी समुदाय के क्रिकेटर बनेंगे बोलैंड
बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले आदिवासी समुदाय के केवल दूसरे पुरुष क्रिकेटर बनने वाले हैं। उनसे पहले जेसन गिलेस्पी ऐसा करने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर हैं। गिलेस्पी आदिवासी समुदाय से टेस्ट खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं।
कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगे। थॉमस और एश्लेघ गार्डनर ऐसा करने वाली महिला क्रिकेटर्स हैं। गार्डनर अभी भी महिला ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टेस्ट खेलती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में 2-0 की बढ़त ले रखी है। इंग्लैंड को एशेज सीरीज में खुद को जीवित रखने के लिए तीसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। यदि यह मैच ड्रॉ भी रहता है तो ऑस्ट्रेलिया एशेज रिटेन करेगा।