IPL 2022: इस सीजन के रिकॉर्ड्स और अहम आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का समापन हो चुका हैं। गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराते हुए खिताब जीता है।
हर सीजन की तरह इस सीजन भी रोमांच अपने चरम पर रहा। इस सीजन 10 टीमों ने लीग में हिस्सा लिया था और इससे रोमांच में और भी बढ़ोत्तरी हुई। कुछ बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस सीजन निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया।
आइए एक नजर डालते हैं इस सीजन के रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर।
सबसे अधिक रन
बटलर ने बनाए इस सीजन सबसे अधिक रन
राजस्थान के जोस बटलर ने इस सीजन सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।
बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत के साथ 863 रन बनाए। उन्होंने 149 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए।
उन्होंने इस सीजन सबसे अधिक चार शतक भी लगाए।
बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दूसरे सर्वाधिक रन बनाए। राहुल ने 15 मैचों में 51.33 की औसत के साथ 616 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे।
जानकारी
वॉर्नर ने लगाए सबसे अधिक अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने इस सीजन सबसे अधिक पांच अर्धशतक लगाए। वॉर्नर ने ये पांच अर्धशतक इस सीजन खेले 12 मैचों में लगाए थे।
चौके और छक्के
बटलर ने लगाए सबसे अधिक चौके और छक्के
सबसे अधिक रन बनाने वाले बटलर ने ही सीजन में सबसे अधिक चौके और छक्के भी लगाए हैं। बटलर ने इस सीजन सबसे अधिक 83 चौके लगाए। दूसरी ओर उन्होंने ही सबसे अधिक 45 छक्के भी लगाए हैं।
बटलर ने कोहली के बाद एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाए हैं। इसके अलावा वे एक सीजन में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
कोहली ने 2016 में 973 रन बनाए थे।
युजवेंद्र चहल
चहल ने लिए सबसे अधिक विकेट
युजवेंद्र चहल ने इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप जीती।
चहल ने 17 मैचों में 19.51 की शानदार औसत के साथ 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। इसके साथ ही वह एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने हैं।
चहल ने इस सीजन 7.75 की इकॉनमी से रन खर्च किए और हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी रहे।
वनिंदु हसरंगा 26 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
अन्य आंकड़े
इस सीजन के अन्य अहम आंकड़े
राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन सबसे अधिक तीन-तीन मेडन ओवर फेंके।
कृष्णा इस सीजन 200 डॉट गेंदें फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। इस मामले में भी बोल्ट (176) दूसरे स्थान पर रहे।
चार ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लेने वाले बुमराह इस सीजन एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे।
जोश हेजलवुड ने एक मैच में सबसे अधिक 64 रन खर्च किए।