Page Loader
फ्रेंच ओपन 2021: फाइनल में भिड़ेंगे जोकोविच और सिट्सीपास, जानें अहम आंकड़े
रविवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

फ्रेंच ओपन 2021: फाइनल में भिड़ेंगे जोकोविच और सिट्सीपास, जानें अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Jun 12, 2021
04:05 pm

क्या है खबर?

पांचवीं वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिट्सीपास ने बीते शुक्रवार को अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी थी। इस मुकाबले के थोड़े देर बाद विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल को हराते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत में से एक हासिल की। फाइनल में सिट्सीपास और जोकोविच की भिड़ंत होगी।

नोवाक जोकोविच

ऐसा रहा जोकोविच का फाइनल तक का सफर

पहले तीन राउंड में जोकोविच ने टेन्निस सैंडग्रेन, पाब्ले कुएव्स और रिकार्डस बेरांकिस के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी। उन्होंने लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ दो सेट गंवाए तो वहीं मैटियो बरेट्टिनी और नडाल के खिलाफ उन्हें एक-एक सेट गंवाना पड़ा। इस सीजन में सर्बियन खिलाड़ी का रिकॉर्ड 26-3 हो गया है और वह सर्बियन ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं। उन्हें तीनों हार क्ले कोर्ट पर मिले हैं।

फाइनल

अपना छठा फ्रेंच ओपन फाइनल खेलेंगे जोकोविच

नडाल को हराते हुए जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में अपनी 80वीं जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड 80-15 का हो गया है। फ्रेंच ओपन में उन्होंने छठी बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। रोजर फेडरर (31) के बाद जोकोविच (29) दूसरे सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। इससे पहले वह नडाल (28) के साथ बने हुए थे।

जानकारी

कैसा रहा है सिट्सीपास का प्रदर्शन?

जोकोविच की तरह सिट्सीपास ने भी इस साल के फ्रेंच ओपन में अपना दबदबा दिखाया। उन्होंने एक या उससे अधिक सेट केवल दो ही बार गंवाए हैं। ग्रीक खिलाड़ी ने सीजन में 39 जीत हासिल की है जिसमें से 22 क्ले कोर्ट पर आए हैं।

प्रदर्शन

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

जोकोविच ने सिट्सीपास के खिलाफ खेले सात में से पांच मैचों में जीत हासिल की है और केवल दो में उन्हें हार मिली है। उन्होंने हाल ही में ग्रीक खिलाड़ी को 4-6, 7-5, 7-5 के अंतर से रोम में क्वार्टर-फाइनल में हराया था। पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भी उन्होंने सिट्सीपास को हराया था। सिट्सीपास के खिलाफ पिछले चार मैचों में जोकोविच ने लगातार जीत हासिल की है।

रिकॉर्ड्स

ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं जोकोविच

19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने के लिए जोकोविच को अब एक जीत की जरूरत है। मेजर टाइटल्स के मामले में वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल से ही पीछे हैं जिन्होंने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। जोकोविच ओपन ऐरा में सभी चार ग्रैंड स्लैम टाइटल को कम से कम दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन को सबसे अधिक नौ बार जीता है।