
फ्रेंच ओपन 2021: फाइनल में पहुंचे सिट्सीपास, खेलेंगे अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल
क्या है खबर?
विश्व के पांचवीं वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिट्सीपास ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया है।
ग्रीक खिलाड़ी ने मुकाबले को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 के अंतर से जीता है। उन्होंने डेनिल मेदवेदेव को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
फाइनल में उनका सामना राफेल नडाल बनाम नोवाक जोकोविच मुकाबले के विजेता से होगा।
लेखा-जोखा
इस तरह सिट्सीपास ने हासिल की जीत
पहले सेट में ही सिट्सीपास ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन बाद में ज्वेरेव ने भी शानदार वापसी की।
अगले सेट के पहले तीन गेम्स में ज्वेरेव ने अच्छा काम किया, लेकिन सिट्सीपास ने तीनों बार उन्हें छकाया। ऐसा लग रहा था कि सिट्सीपास आसानी से मैच जीतेंगे, लेकिन उन्हें लगातार दो सेटों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, निर्णायक सेट में उन्होंने वापसी की और मैच अपने नाम किया।
जीत
सिट्सीपास ने दर्ज की सीजन में 39वीं जीत
सिट्सीपास ने ज्वेरेव के खिलाफ अपनी छठी जीत दर्ज की है। ATP हेड-टू-हेड सीरीज में उनका रिकॉर्ड 6-2 का है जिसमें 2-0 की बढ़त उन्होंने क्ले पर हासिल की है। ग्रीक खिलाड़ी ने सीजन में 39 जीत हासिल की है जिसमें से 22 क्ले कोर्ट पर आए हैं।
सीजन के दौरान उन्होंने ल्योन ओपन और मोंटे-कार्लो मास्टर्स का खिताब जीता है। गौरतलब है कि उन्होंने ल्योन में सातवां टूर-लेवल खिताब जोड़ा था।
रिकॉर्ड्स
सेमीफाइनल मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
2010 ऑस्ट्रेलियन ओपन में एंडी मरे (22) और मैरिन क्लिक (21) के मैच के बाद यह किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में भिड़ने वाले दो सबसे युवा खिलाड़ी थे। 2008 में राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) के सेमीफाइनल के बाद से यह फ्रेंच ओपन का सबसे युवा सेमीफाइनल भी बन गया है।
सिट्सीपास किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ग्रीक खिलाड़ी भी बने हैं।
जानकारी
नडाल या जोकोविच से भिड़ेंगे सिट्सीपास
फ्रेंच ओपन का दूसरा सेमीफाइनल थोड़ी देर में शुरु होने वाला है और इस मैच में नडाल और जोकोविच आमने-सामने होंगे। इस मैच में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी से सिट्सीपास का सामना होगा।