Page Loader
भारतीय वनडे और टी-20 टीम के नए उपकप्तान होंगे केएल राहुल- रिपोर्ट
केएल राहुल

भारतीय वनडे और टी-20 टीम के नए उपकप्तान होंगे केएल राहुल- रिपोर्ट

Dec 09, 2021
06:47 pm

क्या है खबर?

बीते बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले ही टी-20 टीम के कप्तान बनने वाले रोहित अब लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करेंगे। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे से वनडे और टी-20 सीरीज का नियमित उपकप्तान बनाया जा सकता है। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।

बयान

राहुल उपकप्तान के लिए सही विकल्प हैं- BCCI अधिकारी

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राहुल उपकप्तान के लिए सही विकल्प हैं। उन्होंने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, "केएल राहुल अगले उप-कप्तान होंगे। वह सफेद गेंद के प्रारूप में पहली पसंद हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके पास छह-सात साल बाकी हैं और उन्हें अगला कप्तान बनने के लिए तैयार किया जा सकता है। द्रविड़ के अलावा रोहित और विराट के साथ वह बहुत कुछ सीखेंगे।"

रिपोर्ट्स

युवा पंत के नाम पर भी हुई है चर्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे टीम के उपकप्तान के लिए ऋषभ पंत के नाम की भी चर्चा हुई है लेकिन राहुल को ही यह भूमिका सौंपी जा सकती है। अधिकारी ने कहा, "पंत युवा हैं और इस समय उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी देना एक बोझ बन सकता है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है। मुझे नहीं लगता कि पंत को यह जिम्मेदारी देना सही निर्णय होगा क्योंकि उपकप्तान को कप्तान की गैरमौजूदगी में कप्तानी करनी पड़ती है।

विकल्प

उपकप्तान के रूप में राहुल क्यों हैं सही विकल्प?

केएल राहुल वनडे सहित सभी प्रारूप में टीम के स्थापित खिलाड़ी हैं और पिछले दो सालों में वनडे में सर्वाधिक औसत (61.92) से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उपकप्तान नियुक्त किए गए थे। राहुल IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी भी कर चुके हैं। भले ही उनकी कप्तानी में PBKS का खराब प्रदर्शन रहा हो लेकिन उन्हें IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने का अनुभव है।

कोहली

सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली की जगह अब वनडे टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया गया है। रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। बता दें कोहली सिर्फ भारत की टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि रोहित वनडे और टी-20 टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे में होने वाली वनडे सीरीज में रोहित बतौर नियमित कप्तान पहली बार टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

विराट कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली जबकि 27 में टीम को हार (टाई-1, परिणाम नहीं-2) मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने 72.65 की औसत से 5,449 रन बनाए हैं।