केएल राहुल आखिरी टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर, देवदत्त पडिक्कल कर सकते हैं डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बड़ी खबर सामने आई है। केएल राहुल चोटिल होने के कारण यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। वह क्वाड्रिसेप्स में इंजरी के कारण लंदन गए हुए हैं, उन्होंने इसी चोट का कुछ महीने पहले ऑपरेशन करवाया था। ऐसे में खराब फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार की जगह इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है।
सीरीज में खेला सिर्फ 1 टेस्ट मैच
सीरीज के पहले मैच में खेलने वाले राहुल को इसके बाद दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत हुई थी। ऐसे में वह अगले 3 मैच में नहीं खेल पाए थे और रिपोर्ट्स की माने तो धर्मशाला टेस्ट के लिए उनके मैच फिटनेस हासिल करने की संभावना नहीं है। विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण सीरीज से हटने के बाद राहुल नंबर-4 के लिए टीम प्रबंधन की पहली पसंद थे।
सूत्र ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "पडिक्कल धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू करेंगे। राहुल के उपलब्ध होने की संभावना नहीं है और टीम प्रबंधन पडिक्कल पर नजर रखना चाहता है। यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले भारतीय टीम का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है।" पडिक्कल ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए राहुल की जगह टीम में जगह बनाई थी। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में कोई मौका नहीं मिल पाया था।
कुछ खास नहीं कर पाए रजत
रजत ने दूसरे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था और राहुल की जगह चौथे स्थान पर खेले थे। मध्यप्रदेश के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली पारी में 32 रन बनाए, हालांकि इसके बाद वह कुछ खास नहीं कर पाए। उनके बल्ले से 9, 5, 0, 17 और 0 के स्कोर निकले हैं। इसी कारण उनका अगला टेस्ट मैच खेलना मुश्किल लग रहा है और पडिक्कल को मौका मिलना लगभग तय है।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं पडिक्कल
पडिक्कल ने पिछले कुछ समय से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में इंडिया-A की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में अपनी इकलौती पारी में 105 रन बनाए थे। इसके बाद सीरीज के तीसरे अनौपचारिक टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 65 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह सिर्फ 21 रन ही बना सके थे।
रणजी ट्रॉफी में भी खूब चला पडिक्कल का बल्ला
रणजी ट्रॉफी में इस शीर्षक्रम के बल्लेबाज ने इस सीजन 4 मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में 92.66 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक भी जड़े हैं। हाल ही में पडिक्कल ने तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने पंजाब के विरुद्ध 193 रन भी बनाए थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 31 मैच खेले हैं और 44.54 की औसत से 2,227 रन बनाए हैं।