इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए सैंटनर, विलियमसन के खेलने पर भी है संदेह
क्या है खबर?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला गुरुवार (10 जून) से खेला जाना है। इस मैच से पहले ही कीवी टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या का सामना कर रही है।
स्पिनर मिचेल सैंटनर की अंगुली में चोट लगी है और वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल हैं और वह भी मैच से बाहर हो सकते हैं।
बयान
विलियमसन की कोहनी में है समस्या- कोच
कीवी कोच गैरी स्टीड ने बताया कि विलियमसन की कोहनी में अब भी समस्या है और उनके बारे में निर्णय लेना उनके लिए कठिन होने वाला है।
उन्होंने आगे कहा, "हमें अभी इसका थोड़ा और इलाज करना है और हमें निश्चित करना होगा कि उनके लिए क्या बेहतर होगा। यह निश्चित करना होगा कि क्या उन्हें मैच में हिस्सा लेना चाहिए या फिर तैयार होने के लिए थोड़ा समय लेकर ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए।"
खतरा
विलियमसन को लेकर खतरा नहीं लेना चाहेगी न्यूजीलैंड
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खत्म होने के केवल तीन दिन बाद ही न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के महत्व को देखते हुए विलियमसन को लेकर खतरा नहीं लिया जाना चाहिए।
न्यूजीलैंड चाहेगी कि विलियमसन की चोट बढ़ने की बजाय उन्हें इसको सुधारने और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए उचित समय दिया जाए। इन दो मैचों के बाद कीवी खिलाड़ियों को टेस्ट से कुछ समय आराम मिलेगा।
ट्रेंट बोल्ट
दूसरे टेस्ट में खेलेंगे बोल्ट, कोच ने किया कंफर्म
क्वारंटाइन में ढील मिलने के बाद ट्रेंट बोल्ट का अब दूसरा टेस्ट खेलना आसान हो गया है और कोच स्टीड ने भी उनके खेलने की खबर को कंफर्म किया है।
उन्होंने कहा, "ट्रेंट वापस आ गए हैं चयन के लिए उपलब्ध हैं और इस बात की उम्मीद है कि हम उन्हें खेलने का मौका देंगे। यह हमारे लिए अच्छी खबर है। उनके पास मौका होगा कि वह ड्यूक गेंद हाथ में लेकर अपनी कला दिखा सकें।"
पहला टेस्ट
ड्रॉ रहा था लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे जिसमें से 200 रन अकेले डेब्यू कर रहे डेवोन कोन्वे ने बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 पर सिमटी थी जिसमें रोरी बर्न्स (132) ने सबसे अधिक रन बनाए।
मैच के अंतिम दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 169/6 के स्कोर पर घोषित की थी। इंग्लैंड ने अंतिम पारी में सिब्ली (60*) की बदौलत 170/3 का स्कोर खड़ा किया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।