इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं ट्रेंट बोल्ट, कोच स्टीड ने दिए संकेत
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला लॉर्ड्स टेस्ट ड्रा रहा है। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना है। इस बीच खबर यह है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरा टेस्ट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, इंग्लैंड ने क्वारंटाइन प्रोटोकॉल में कुछ छूट दी है, ऐसे में बोल्ट की दूसरे टेस्ट में भाग लेने की संभावना बढ़ गई हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए बोल्ट के पास मौका है- स्टीड
इससे पहले ऐसी खबर आई थी कि बोल्ट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। पहले टेस्ट की समाप्ति के बाद कीवी कोच गैरी स्टीड ने कहा, "बोल्ट के पास मौका है। कुछ चीजें हैं जो बदल गई हैं, ब्रिटिश सरकार ने अपनी क्वारंटाइन नियमो में ढील दी है और वह हमारी अपेक्षा से तीन या चार दिन पहले क्वारंटाइन से बाहर आ रहे हैं।"
क्वारंटाइन में छूट मिलने के चलते अब हालात बदले हैं- स्टीड
स्टीड ने बताया कि क्वारंटाइन में छूट मिलने से चीजें बोल्ट के पक्ष में गई हैं। स्टीड ने आगे कहा, "हमारी मूल योजना के अनुसार वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले थे। लेकिन क्वारंटाइन में छूट मिलने के चलते अब हालात बदल गए हैं। हमने अभी भी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है और हम अगले 48 घंटे के बाद यह तय कर सकेंगे कि वह अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं।"
अपनी वापसी को लेकर क्या बोले थे बोल्ट?
इंग्लैंड पहुंचने से पहले बोल्ट ने उम्मीद जताई थी कि वह दूसरे टेस्ट तक उपलब्ध रह सकेंगे। पिछले हफ्ते बोल्ट ने कहा था, "मैं अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक बड़ा स्टेज है, लेकिन, उम्मीद है कि उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरूं।" उन्होंने बताया था कि वह इंग्लैंड की स्विंग गेंदबाजों के लिए आदर्श परिस्थितियों में ड्यूक बॉल से गेंदबाजी को लेकर उत्साहित हैं।
IPL से स्वदेश लौट गए थे बोल्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 बायो बबल के बावजूद लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच 04 मई को स्थगित कर दी गई। लीग में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से हिस्सा लेने वाले बोल्ट सीधे स्वदेश लौट गए और उसके बाद अपने परिवार के साथ समय बिताकर 4 जून को इंग्लैंड पहुंचे हैं। वहीं कीवी कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर भारत से सीधे इंग्लैंड रवाना हुए थे।
टेस्ट चैंपियनशिप से पहले लय हासिल करने के लिए मिल सकता है मौका
पहला टेस्ट बीते रविवार (6 जून) को समाप्त हुआ है। वहीं दूसरा टेस्ट तीन दिन बाद 10 जून से खेला जाना है। सीरीज के ठीक बाद 18 जून से WTC का फाइनल भी खेला जाना है। टीम प्रबंधन पहले टेस्ट में खेलने वाले तेज गेंदबाजों, टिम साउथी, काइल जैमीसन और नील वैगनर में से किसी एक को आराम देकर बोल्ट के नाम पर विचार कर सकता है। ऐसे में बोल्ट भी टेस्ट चैंपियनशिप से पहले लय हासिल कर सकेंगे।