बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: कगिसो रबाडा ने पूरे किए अपने 300 टेस्ट विकेट, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट के दौरान अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे किए और वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले छठे गेंदबाज बने हैं। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम उनके टेस्ट करियर का 300वां शिकार बने हैं। आइए उनके आंकड़ों और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
इन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की सूची में हुए शामिल रबाडा
रबाडा टेस्ट प्रारूप में 300 विकेट लेने वाले विश्व के कुल 39वें गेंदबाज बने हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के रविंद्र जडेजा ये आंकड़ा छूने वाले कुल 38वें गेंदबाज बने थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो डेल स्टेन (439), शॉन पोलक (439), मखाया एंटिनी (390), एलन डोनाल्ड (330) और मोर्ने मोर्कल ही 300 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बने रबाडा
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 300 टेस्ट विकेट लेने के लिए 65 टेस्ट लिए। उनसे कम मैचों में स्टेन (61) और डोनाल्ड (63) ने ऐसा किया था। अन्य गेंदबाजों में पोलक और एंटिनी ने 74-74 और मोर्कल ने 85 टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए थे। विश्व के गेंदबाजों में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 54 टेस्ट में ये कारनामा किया था।
घर और विदेशों में कैसा रहा है रबाडा का प्रदर्शन?
रबाडा ने घर पर 33 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 19.07 की औसत के साथ कुल 184 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 10 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। विदेशों में उन्होंने 32 टेस्ट में लगभग 26 की औसत के साथ 110 से अधिक सफलताएं हासिल की हैं। इस बीच वह 4 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
शानदार रहा है रबाडा का टेस्ट करियर
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 65 टेस्ट मैच खेले हैं और अब तक लगभग 22 की औसत के साथ 300 विकेट पूरे किए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 14 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। टेस्ट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 112 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा। उन्होंने 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।