IPL 2024 में सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी मुंबई इंडियंस, जानिए कैसा रहा सफर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (MI) का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो गया। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में MI की टीम इस बार सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी और 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। MI की टीम सिर्फ 8 अंक प्राप्त कर पाई और अंक-तालिका में आखिरी स्थान पर रही। आइए MI के मौजूदा संस्करण में रहे प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा MI का सफर?
MI को अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार मिली। इसके बाद टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। MI ने दिल्ली कैपिटल्स (DC),पंजाब किंग्स (PBKS) के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 1-1 मैच जीते। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एकमात्र मैच में टीम को जीत मिली। विशेष रूप से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG),कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ऐसी टीमें रही, जिन्होंने MI को मौजूदा संस्करण में 2 बार हराया।
आखिरी मैच में भी मिली टीम को हार
MI ने इस सीजन अपना आखिरी मुकाबला LSG के खिलाफ खेला और उस मैच में भी टीम को 18 रन से हार मिली। पूरे सीजन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते रहे। टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी निरंतरता नहीं दिखा पाए। दोनों के बीच कप्तानी को लेकर हुए विवाद से भी टीम का माहौल खराब रहा। इसका असर मैदान पर भी देखने को मिला।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
रोहित इस संस्करण MI के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए। उन्होंने 14 पारियों में 32.07 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन बनाए।उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला। तिलक वर्मा ने 13 पारियों में 41.60 की औसत से 416 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन रहा। सूर्यकुमार यादव ने 11 मैच की 11 पारियों में 167.47 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाने में कामयाब रहे।
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
मौजूदा संस्करण में MI से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए। दाएं हाथ इस तेज गेंदबाज ने 13 मैचों में 16.80 की औसत और 6.48 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए। लेग स्पिनर पीयूष चावला 11 मैचों में 24 की औसत के साथ 13 विकेट लेने में सफल रहे। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.91 की रही। युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने 10 मैचों में 26.23 की औसत से 10 विकेट लिए।