Page Loader
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: आखिरी टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हुए चोटिल जोस बटलर
पहले टी-20 में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट लगाते बटलर

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: आखिरी टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हुए चोटिल जोस बटलर

Jun 26, 2021
11:22 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही लिमिटेड ओवर्स सीरीज के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वह पहले टी-20 मैच के बाद चोटिल (पिंडली की चोट) हो गए थे और 24 जून को हुए दूसरे टी-20 में नहीं खेल सके थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते शुक्रवार को यह जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

जानकारी

गुरुवार को बटलर का हुआ एमआरआई

ECB के मुताबिक 23 जून को हुए टी-20 मैच के बाद बटलर अपनी दाहिनी पिंडली को लेकर परेशानी में नजर आए थे। इसके बाद बटलर ने गुरुवार को कार्डिफ में एक एमआरआई स्कैन कराया, जिसमें एक छोटे से टियर का पता चला है। वह अब घर लौटेंगे और रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। बटलर के स्थान पर वनडे सीरीज के लिए डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है।

अर्धशतक

पहले टी-20 में बटलर ने लगाया था अर्धशतक

पहले मुकाबले में बटलर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक 38 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया था। बतौर सलामी बल्लेबाज उनका यह नौवां अर्धशतक रहा। बटलर ने 55 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 68 रनों की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड ने उस मैच को आठ विकेट से अपने नाम करके सीरीज में बढ़त हासिल की थी।

लेखा-जोखा

फिलहाल टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त में है इंग्लैंड

टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज सॉउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। इंग्लैंड ने पहला मुकाबला आठ विकेट से जीतने के बाद दूसरा टी-20 पांच विकेट से अपने नाम किया था। वहीं 29 जून से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद 1 और 4 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा।

बिलिंग्स

बटलर की गैरमौजूदगी में बिलिंग्स के पास होगा मौका

बटलर की गैरमौजूदगी में वनडे सीरीज में जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स अन्य दो विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिश टीम में मौजूद हैं। ऐसे में बिलिंग्स के पास अच्छा मौका हो सकता है, जिन्होंने पिछले समर में अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में बिलिंग्स ने 29 गेंदों में 24 रनों की धीमी पारी खेली थी। पहले टी-20 में उन्हें टीम में मौका नहीं मिल सका था।