इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम घोषित, क्रिस वोक्स की हुई वापसी
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया गया है। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में क्रिस वोक्स और डेविड विली की वापसी हुई है। बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को भी टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा आदिल राशिद और मोईन अली के रूप दो अन्य स्पिन विकल्प मौजूद हैं। एक नजर डालते हैं इंग्लैंड की टीम पर।
कोच सिल्वरवुड ने जताई इंग्लैंड से आक्रामक क्रिकेट की उम्मीद
इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि यह टी-20 विश्व कप से पहले तैयारियों के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। उन्होंने कहा, "कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। क्रिस वोक्स और डेविड विली काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं और दोनों को टीम में शामिल करना अच्छा है। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम आक्रामक क्रिकेट खेले। मुझे उम्मीद है कि हम अपने खेल से इंग्लैंड के प्रशंसकों को उत्साहित करना जारी रख सकते हैं।"
वोक्स ने साल 2015 में खेला था आखिरी टी-20
वनडे टीम के नियमित सदस्य रहे वोक्स लम्बे समय के बाद टी-20 टीम में लौटे हैं। वह आखिरी बार नवंबर 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले थे। वहीं विली ने मई 2019 के बाद से सबसे टी-20 क्रिकेट में इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। दूसरी तरफ बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कर्रन, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 23 जून से होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से होगी। वहीं 24 और 26 जून को क्रमशः दूसरे और तीसरे टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहले दो टी-20 कार्डिफ और तीसरा टी-20 साउथहैम्पटन में होगा। वहीं 29 जून से चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होने वाले मुकाबले से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद 1 और 4 जुलाई को सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है श्रीलंकाई टीम
24 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम: कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नांडो, पथुम निसंका, निरोशन डिकवेला, धनंजया डिसिल्वा, ओशादा फर्नांडो, चरित असलांका, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, दुष्मंथा चमीरा, इसुरु उडाना, असिथा फर्नांडो, नुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, लक्ष्मण संदाकन, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा।